मोहाली : सोहाना के गांव नानूमाजरा में शनिवार रात करीब पौने 8 बजे देवर राजीव ने छेड़छाड़ से रोकने पर अपनी भाभी स्वाति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया था, लेकिन सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
इस मामले में दो अन्य आरोपियों, स्वाति की सास सीमा और ससुर श्याम, को भी गिरफ्तार किया गया है. उन पर हत्या की जानकारी छिपाने का आरोप है. एसएचओ जसप्रीत सेखों ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को मोहाली अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सोहाना थाने में आईपीसी की धारा 103 (1), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हत्या,
हत्या

स्वाति उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली थी. आरोपी राजीव, स्वाति के ससुर के बड़े भाई राजू का बेटा है. सभी नानूमाजरा में किराये के कमरों में रहते हैं और दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. करीब सात साल पहले स्वाति की शादी शिवम कुमार से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं.


पूछताछ में सामने आया है कि राजीव पहले भी कई बार अपनी भाभी स्वाति से छेड़छाड़ करता था, जिसे स्वाति ने टोकते हुए अपने पति से शिकायत भी की थी. शनिवार रात स्वाति, उसका बड़ा बेटा दीपू और सास-ससुर कमरे में थे. इसी दौरान राजीव आया और सास-ससुर के सामने स्वाति से अश्लील हरकतें करने लगा. स्वाति के विरोध करने पर राजीव ने हथियार निकाला और स्वाति को गोली मार दी. इसके बाद राजीव फरार हो गया.


स्वाति के मामा ससुर ने फोन पर हत्या की जानकारी दी और वे स्वाति के पति शिवम को लेकर घर पहुंचे. शिवम के बेटे दीपू ने अपने पिता को बताया कि राजीव चाचा ने मां को गोली मार दी. शिवम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. एसएचओ सोहाना मौके पर पहुंचे और लाश को सिविल अस्पताल ले गए. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम बलौंगी के श्मशानघाट में स्वाति का अंतिम संस्कार किया गया.