चंकी बाजपेयी, इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को पंजाब के बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने बुरहानपुर से हथियार खरीद कर इंदौर से गुजरने पंजाब पांच बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि पांच में से दो पंजाब राज्य के वांटेड अपराधी है जो कई दिनों से फरार चल रहे थे।
क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश डंडोतिया के अनुसार उनकी टीम ने दो दिन पूर्व पंजाब के पांच गैंगस्टर को 12 अवैध पिस्टल और 5 जिन्दा कारतूस राउंड सहित गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पांचों बदमाश पंजाब की एक गैंग से ताल्लुक रखते हैं, जिसका नाम शिशु गैंग है। शिशु गैंग का पंजाब की स्थानीय शेरा गैंग से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शिशु गैंग की एक महिला की पिछले दिनों एक गैंगवार में गोली लगने से मौत हो चुकी थी, वहीं शिशु गैंग के अन्य सदस्यों को अपनी भी जान का खतरा महसूस हो रहा था। इसी के चलते वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हथियारों को खरीदने आए थे। शिशु गैंग ने बुरहानपुर से हथियार खरीदने के बाद जैसे ही इंदौर की शहरी सीमा में प्रवेश किया वैसे ही इंदौर की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
Read more- गांव के मुखिया के घर से भैंस चोरीः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, सरपंच ने थाने में लिखाई रपट
क्राइम ब्रांच टीम को यह जानकारी भी हासिल हुई है कि गुरमेल सिंह और शिशु सिंह पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिले के कुलगडी पुलिस स्टेशन के 307 धारा हत्या के प्रयास के वांटेड अपराधी है। इस बात की पुष्टि कूलगड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने इंदौर क्राइम ब्रांच से की है। हालांकि क्राइम ब्रांच टीम ने सभी पांचों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड हासिल की है। दो दिन बाद पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर शिशु सिंह और गुरमेल सिंह को अपने साथ पंजाब ले जाएगी।
Read more- गजवा-ए-हिंद मामले में NIA की छापेमारी: MP के देवास में रेड, पाकिस्तान के आकाओं से संबंध का मिला क्लू
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक