यूपी के कुख्यात माफिया को पंजाब सरकार ने सौंपने से किया इंकार, भाजपा और कांग्रेस फिर भिड़े
दिल्ली। एक माफिया को लेकर दो राज्यों की सरकारें आमने सामने आ गई हैं। अब पंजाब सरकार ने अपनी जेल में बंद माफिया को उत्तर प्रदेश को सौंपने से इंकार कर दिया है।
पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद विधायक और उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इनकार कर दिया है। इस माफिया पर यूपी में चल रहे दर्जनों आपराधिक मुकदमों के लिए यूपी सरकार को मुख्तार अंसारी की कस्टडी की दरकार है। अब पंजाब सरकार के फैसले के बाद भाजपा और कांग्रेस सरकारें आपस में भिड़ गई हैं।
दरअसल, कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी
जनवरी 2019 से पंजाब की जेल में बंद है। जहां उसे जबरन वसूली मामले में नामजद किया गया था। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अंसारी की अनुपस्थिति के कारण यूपी में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। यूपी सरकार की याचिका पर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार किया है। पंजाब सरकार ने इसका कारण अंसारी के स्वास्थ्य को बताया है। जेल अधीक्षक के माध्यम से दायर हल्फमामे में कहा गया है कि अंसारी कथित तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, पीठ दर्द और त्वचा की एलर्जी से पीड़ित है। अब पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद से यूपी और पंजाब सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।