Punjab DIG Suspended: अमृतसर. पंजाब सरकार के गृह विभाग ने रूपनगर रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है. सीबीआई (CBI) ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्तूबर 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं 7 और 7A के तहत गिरफ्तार किया था. उनसे अभी पूछताछ जारी है. कहा जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Also Read This: चंडीगढ़ की बुरैल जेल में तीन IPS अधिकारी बंद, रिश्वत से लेकर कत्ल तक के गंभीर आरोप

Punjab DIG Suspended

Punjab DIG Suspended

जानकारी के अनुसार, भुल्लर गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहे. नियमों के अनुसार, अगर कोई अधिकारी 48 घंटे से अधिक सरकारी हिरासत में रहता है, तो उसे स्वतः निलंबित माना जाता है. इसी नियम के तहत सरकार ने हरचरण सिंह भुल्लर को 16 अक्तूबर 2025 से निलंबित घोषित किया है. यह आदेश गृह विभाग के सचिव आलोक शेखर (आईएएस) ने जारी किया है.

Also Read This: अमृतसर में गैंगस्टर का एनकाउंटर : पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में जख्मी