Punjab Diwali Weather Update: चंडीगढ़. पंजाब में मौसम के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक भी मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा और तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. बीते दिन पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान मोहाली में 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो अमृतसर में 31 डिग्री, लुधियाना में 31.9 डिग्री, पटियाला में 33.7 डिग्री, बठिंडा में 33.6 डिग्री, गुरदासपुर में 31 डिग्री, बल्लोवाल सौंधरी (एसबीएस नगर) में 31.8 डिग्री, अबोहर (फाजिल्का) में 33 डिग्री, फिरोजपुर में 32.4 डिग्री, होशियारपुर में 31.2 डिग्री, पठानकोट में 31.5 डिग्री, थीन डैम (पठानकोट) में 29.8 डिग्री, रोपड़ में 33.5 डिग्री, भाखड़ा डैम (रूपनगर) में 31.5 डिग्री और श्री आनंदपुर साहिब (रूपनगर) में 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
Also Read This: पंजाब ग्रीन दिवाली: सिर्फ 2 घंटे ग्रीन पटाखों की अनुमति, सख्त नियम लागू

मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के अनुसार, अगले तीन दिनों (23 अक्टूबर तक) तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
हालांकि, दिवाली से पहले पंजाब में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. बीते दिन पंजाब का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 149 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. बठिंडा में AQI सबसे अधिक 281 दर्ज किया गया. दीवाली के बाद कुछ दिनों तक हवा प्रदूषित रह सकती है. त्योहारी सीजन और बदलते मौसम के बीच लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
Punjab Diwali Weather Update. दीवाली को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार रात 8 से 10 बजे तक केवल ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
Also Read This: सुल्तानपुर लोधी में बनेगा खेलों का हब! पंजाब सरकार बनाएगी 26 स्टेडियम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें