पंजाब सी.एम. भगवंत मान द्वारा पंजाब डी.जी.पी. को राज्य को नशा मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत डी.जी.पी. ने भी सभी पुलिस कर्मचारियों को नशे पर नकेल कसने की हिदायतें जारी की हैं।

इसी बीच फिरोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक थाने के डी.सी.पी. ने अपने ही एस.एच.ओ. और कुछ पुलिसकर्मियों पर नशा तस्करों के साथ संबंध और उनकी सहायता करने के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार डी.सी.पी. ने एस.एस.पी. को पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने अपने ही थाने के नवनियुक्त एस.एच.ओ., सिपाही, हैड कांस्टेबल और एक होमगार्ड पर नशा तस्करों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं। 

उसने पत्र में लिखा कि जब भी कोई नशा तस्करों की हरकत की सूचना मिलती है और पुलिस मौके पर रेड करने पहुंचती है तो उनके हाथ कुछ नहीं लगता क्योंकि एस.एच.ओ. पहले से ही तस्करों को उनकी रेड के बारे में जानकारी दे देता है। डी.सी.पी. ने कहा कि उनका एरिया बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण वहां नशा तस्करी आदि अधिक होती है। इसलिए उन्होंने एस.एस.पी. से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

Punjab: DSP accuses its own SHO and some policemen of helping and helping drug peddlers