पंजाब सी.एम. भगवंत मान द्वारा पंजाब डी.जी.पी. को राज्य को नशा मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत डी.जी.पी. ने भी सभी पुलिस कर्मचारियों को नशे पर नकेल कसने की हिदायतें जारी की हैं।
इसी बीच फिरोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक थाने के डी.सी.पी. ने अपने ही एस.एच.ओ. और कुछ पुलिसकर्मियों पर नशा तस्करों के साथ संबंध और उनकी सहायता करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार डी.सी.पी. ने एस.एस.पी. को पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने अपने ही थाने के नवनियुक्त एस.एच.ओ., सिपाही, हैड कांस्टेबल और एक होमगार्ड पर नशा तस्करों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं।
उसने पत्र में लिखा कि जब भी कोई नशा तस्करों की हरकत की सूचना मिलती है और पुलिस मौके पर रेड करने पहुंचती है तो उनके हाथ कुछ नहीं लगता क्योंकि एस.एच.ओ. पहले से ही तस्करों को उनकी रेड के बारे में जानकारी दे देता है। डी.सी.पी. ने कहा कि उनका एरिया बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण वहां नशा तस्करी आदि अधिक होती है। इसलिए उन्होंने एस.एस.पी. से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।
- ग्वालियर में नवविवाहिता लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी
- गोपालगंज में सवेया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरती नजर आएंगी विमान सेवाएं, JDU सांसद आलोक कुमार ने बाउंड्री कार्य का किया शिलान्यास
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव : मेयर चुनाव 29 जनवरी तक स्थगित
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: जिले में लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस निलंबित, कलेक्टर ने आर्म जमा करने के जारी किए आदेश…
- रायपुर महापौर के लिए कांग्रेस दावेदारों में होड़ : पूर्व विधायक जुनेजा अपनी पत्नी की दावेदारी को लेकर पहुंचे नेताओं के पास, चैंबर ने भी मांगा टिकट