जालंधर. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज जालंधर में अपने उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग को लेकर पिछली सरकारों पर भी सवाल उठाए.
इस मौके पर अहम बयान देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में 100 फीसदी अध्यापक भर्ती किए जाएंगे. जल्द ही 13 हजार अध्यापक पक्के किए जाएंगे. पंजाब में कंप्यूटर शिक्षा में सुधार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारे अनगिनत अध्यापक अच्छा काम कर रहे हैं और अपनी तरफ से पैसा लगाकर स्कूलों की सूरत भी बदल रहे हैं.
हरजोत बैंस ने कहा कि उन्होंने कई स्कूलों में जाकर देखा तो पता चला कि पिछलों सरकारों दौरान समय पर किताबें भी नहीं दी गई थी.
यहां तक कि कई सालों से अध्यापकों की भर्ती भी नहीं हुई। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मई महीने में स्कूलों के लिए ग्रांट जारी की जाएगी.
साथ ही जालंधर चुनावों पर बोलते बैंस ने कहा कि जालंधर उप चुनाव दौरान जालंधर के लोग नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
- Gajar ki Rabri: बहुत खा लिया गाजर का हलवा, अब खाएँगे गाजर की रबड़ी इस रेसिपी को करें Follow…
- सावधान! शिवपुरी की इस सड़क पर संभल कर चले…, कभी भी आ धमकेगा खूंखार तेंदुआ
- ये कोई पीएम-सीएम का निजी काम नहीं है… क्यों भड़के योगी के मंत्री कपिल देव
- Rajasthan News: बोर्ड परीक्षा से पहले भजनलाल सरकार ने इन जिलों के 400 से अधिक सरकारी स्कूलों पर लगाया ताला
- दिल्ली रवाना होने से पहले लालू आवास पर पहुंचे राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा