नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. आप की ओर से आज दोपहर तीन बजे इसकी औपचारिक घोषणा करने की उम्मीद है. इससे पहले आप के पंजाब प्रभारी राघव चड्डा ने कहा था कि उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका एलान आज होगा. उन्होंने कहा था कि ”दोपहर तीन बजे आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि हमारे सीएम उम्मीदवार भगवंत मान किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के प्रकाश सिंह बादल को फोन कर उनकी सेहत का हाल जाना, कोरोना पॉजिटिव हैं पूर्व सीएम
गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा के चुनाव 20 फरवरी को होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को इसका ऐलान किया. आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 सीटों में से 112 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. भगवंत मान संगरूर लोकसभा सीट से दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. मान पार्टी के एकमात्र ऐसे सांसद हैं, जो दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पहुंचे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो आम आदमी पार्टी के देशभर में अकेले नेता थे, जो दोबारा जीत कर लोकसभा पहुंचे. मान को संगरूर लोकसभा सीट से जनता का भरपूर समर्थन मिलता रहा है, इसलिए संगरूर जिले की धुरी सीट से पार्टी ने मान को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.
BIG BREAKING: Punjab Election: किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने 9 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, जानि प्रत्याशियों के नाम
एक बड़े हास्य कलाकार रहे भगवंत मान ने 2011 में राजनीति में आने का फैसला किया. उन्होंने 2012 में पंजाब की लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने जलालाबाद से टिकट दिया. हालांकि इस बार भी भगवंत मान सुखबीर सिंह बादल के सामने 18,500 वोट से चुनाव हार गए. इस बीच मान ने 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में संगरूर सीट से दो बार जीत दर्ज की.
धुरी विधानसभा सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत
वहीं धुरी विधानसभा सीट पर पंजाब के 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दलवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसवीर जस्सी को 2811 वोट से हराया था. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है, जहां से लोकसभा का चुनाव मान जीतते रहे हैं. संगरूर और मालेरकोटला जिले की 7 में से 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. धुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी आज अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. इस सीट पर आप अगर मान को चुनावी मैदान में उतारती है, तो उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक दलवीर सिंह गोल्डी और अकाली दल के उम्मीदवार और पूर्व संसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग से होगा.
सीएम फेस के लिए भी केजरीवाल की पहली पसंद रहे हैं भगवंत मान
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए भगवंत मान को सीएम फेस बनाया है. इसके लिए आप ने पब्लिक की राय का सहारा लिया. हालांकि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल हमेशा से कहते रहे थे कि उन्हें भगवंत मान पार्टी के सीएम चेहरे के तौर पर पसंद हैं. दरअसल पिछले पांच सालों में पार्टी ने पंजाब में अनेक झंझट और विरोध का सामना किया. सहयोगी एच एस फुलका, सुच्चा सिंह छोटेपुर, सुखपाल खैरा जैसे अनेक नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद भी मान पार्टी और केजरीवाल के प्रति निष्ठावान बने रहे. मान ने पंजाब के बाहर भी आम आदमी पार्टी के लिए लगातार बड़ी भूमिका निभाई. वे पार्टी के एकमात्र ऐसे सांसद हैं, जो दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पहुंचे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो आम आदमी पार्टी के देशभर में अकेले नेता थे, जो दोबारा जीतकर लोकसभा पहुंचे. मान ने अब तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का कभी विरोध नहीं किया है. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम पद के लिए उन्हें अपनी पसंद बताया है.
पंजाब रेत खनन मामला: ED ने 10 करोड़ रुपये नकद और दस्तावेज बरामद किए, सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
केजरीवाल ने पंजाब में कहा कि भगवंत मान मेरे छोटे भाई हैं. वे आप पार्टी के बड़े नेता हैं. मैंने कहा था कि भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले लोगों से पूछना चाहिए, इसलिए हमने जनता की राय ली और जनता की राय में भी भगवंत मान को ही सीएम फेस होना चाहिए. वहीं भगवंत मान ने अपनी सीएम पद की दावेदारी पर कहा था कि मैं पार्टी का एक वफादार सिपाही हूं. मुझे जो भी कर्तव्य दिया जाएगा, मैं उसे निभाऊंगा. अगर मुझे दीवारों पर पोस्टर चिपकाने या किसी चौक पर पार्टी का चुनाव चिह्न लहराने के लिए कहा जाता है, तो मैं खुशी-खुशी ऐसा करूंगा. मेरे लिए पंजाब महत्वपूर्ण है, केजरीवाल ने मुझ पर बहुत भरोसा किया है.
बड़े हास्य कलाकार रहे हैं भगवंत मान
गौरतलब है कि भगवंत मान राजनीति में आने से पहले बड़े हास्य कलाकार रहे हैं. पंजाब की जनता में एक नेता से अलग भी उनकी एक पहचान है. मान आप की पंजाब इकाई के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके जमीन और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर चाहने वाले हैं. अपनी वाकपटुता का वो खुलकर अपने भाषण के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं. वे आम आदमी पार्टी में पंजाब के अकेले ऐसे नेता हैं, जिनके बूते सभाओं में भीड़ खींची जा सकती है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें