चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को ‘स्टेट आइकन’ बनाया है. सिबिन सी ने निवासी शुभमन गिल क्रिकेट प्रेमियों, विशेषकर युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से ज्यादा वोट का लक्ष्य हासिल करने में वे मददगार साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे ताकि ‘इस बार 70 पार’ का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सड को भी ‘स्टेट आइकन’ नियुक्त किया जा चुका है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सिबिन सी ने पिछले शुक्रवार को सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ हुई बैठक में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा था, जहां पिछले चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत कम रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान साथ ही शुभमन गिल और तरसेम जस्सड के माध्यम से अपील करवा कर मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
गायक तरसेम जस्सर भी हैं स्टेट आइकन
इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सर को भी ‘स्टेट आइकन’ के रूप में चुना गया था और वह भी इसी तरह के अभियान चलाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने उम्मीद जताई कि पहली बार मतदान करने वाले लोग शुभमन गिल और तरसेम जस्सर से प्रभावित होंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना जताई जा रही है.
- BREAKING NEWS: ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई