अमृतसर. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए वेल्यू कट के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

punjab farmers protest

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किसानों द्वारा रेलों को रोका जाएगा. किसानों का कहना है कि केंद्र ने गेहूं के खराब दाने पर वेल्यू कट लगाया है। 5 रुपए से लेकर 32 रुपए तक वेल्यू कट लगाया है.

इसे भी पढ़ें-

पंजाब में किसानों ने अमृतसर, फिल्लौर, खन्ना, राजपुरा, फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा, मानसा, मलोट, फाजिल्का, जगराओं, गुरदासपुर, संगरूर, बरनाला, रोपड़, होशियारपुर, मोगा व समराला में रेलों का चक्का जाम किया हुआ है.

यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. इस दौरान यात्री रेलवे प्रशासन पर भड़कते हुए दिखाई दिए. यात्रियों का कहना है कि अगर रेलवे प्रशासन को पता था कि ट्रेनें रोकी जाएंगी तो उन्हें टिकट क्यों दी। उन्होंने कहा कि वे गर्मी में बेहाल हो रहे हैं. बच्चों साथ हैं उन्हें लेकर कहां जाए. उधर, किसानों ने कहा कि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 18 तारीख को रेलें रोकी जाएंगी, यात्री सफर न करें.

बता दें कि किसानों ने केंद्र के खिलाफ योग्य मुआवजा नहीं दिए जाने के इल्जाम लगाए हैं. किसानों ने कहा कि उन्हें प्रति एकड़ के हिसाब से उन्हें मुआवजा दिया जाए. अगर फसल 100 प्रतिशत खराब है तो 50 हजार रुपए, अगर 50 प्रतिशत खराब है तो 25 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए.

punjab farmers protest