Punjab Flood: जालंधर. पंजाब में बारिश कहर बरपा रही है. आफत बनी यह बारिश हर दिन लोगों के सामने नई-नई मुश्किलें खड़ी कर रही है. कहीं घर उजड़ गए हैं, तो कहीं लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. राहत शिविर जरूर बनाए गए हैं, लेकिन घर तो घर ही होता है. मकान ढह जाने के कारण लोगों को फिर से नए सिरे से जीवन शुरू करना होगा, लेकिन यह स्थिति कब सामान्य होगी, इस पर बड़ा सवाल खड़ा है. लगातार हो रही बारिश ने पंजाब को बुरी तरह प्रभावित किया है.

Also Read This: पंजाब को मदद देना तो दूर, प्रधानमंत्री ने अब तक बाढ़ की स्थिति पर एक टिप्पणी तक नहीं की: बरिंदर कुमार गोयल

Punjab Flood
Punjab Flood

पंजाब की रावी, ब्यास और सतलुज नदियां शनिवार को भी उफान पर रहीं. पिछले पांच दिनों में प्रदेश के सात जिलों में आई बाढ़ से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 1018 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लगभग तीन लाख एकड़ जमीन तबाह हो गई है. अनुमान है कि बाढ़ में 10 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हुई है. कितने लापता हैं, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

Also Read This: पंजाब में राहत कार्य जोरों पर : पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए, 77 राहत शिविरों में 4729 लोगों को मिला आश्रय

पंजाब सरकार का दावा है कि अब तक 11,330 लोगों को बाढ़ से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 1988 की बाढ़ में लगभग 11 लाख क्यूसेक पानी ने तबाही मचाई थी, लेकिन इस बार 15 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी ने माझा और दोआबा क्षेत्र के सात जिलों में तबाही मचाई है. इससे लोग बेघर हो गए हैं और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित

Punjab Flood. पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला और फिरोजपुर जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसके अलावा बरनाला, मोगा, कपूरथला और अमृतसर के कुछ हिस्से भी बाढ़ की चपेट में आए हैं.

Also Read This: Punjab Flood : बाढ़ की तबाही देख भावुक हुए हरमंदिर साहिब के हेड ग्रंथी, लोगों से एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील की