पंजाब में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से दी गई भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र पौंग डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं और ब्यास नदी में 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए शुक्रवार को तकनीकी समिति की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया था।
फैसले के अनुसार, पौंग डैम पावर हाउस की टर्बाइनों से अधिकतम निकासी और स्पिलवे गेटों से करीब 32,000 क्यूसेक पानी सहित कुल 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना तय हुआ था, जिसे अब छोड़ दिया गया है। पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाया गया और फिर यह पानी छोड़ा गया। इसके बाद आसपास के इलाकों में फिर से बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। डैम से पानी छोड़े जाने के चलते गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोज़पुर जिलों में खतरा मंडराने लगा है।

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा (धर्मशाला), एस.डी.एम. फतेहपुर, एस.डी.ਐਮ. इंदौरा, एस.ਡੀ.ਐਮ. देहरा, सिंचाई और बी.बी.एम.बी. (चंडीगढ़) के सदस्य, सचिव, मुख्य इंजीनियर, ब्यास डैम, बी.बी.ਐਮ.ਬੀ. तलवाड़ा टाउनशिप और जल नियंत्रण निदेशक बी.ਬੀ.ਐਮ.ਬੀ. नंगल टाउनशिप को सूचित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश की संबंधित सिविल, सिंचाई, ड्रेनेज और बाढ़ नियंत्रण अथॉरिटीज़ को इस संबंध में सभी ज़रूरी रोकथाम और तैयारी वाले कदम उठाने को कहा गया है।
लोगों के लिए अलर्ट
- अमृतसर के डी.सी. ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के कारण रावी और ब्यास नदियों का जलस्तर ऊपर-नीचे हो सकता है।
- नागरिकों को 10 अक्टूबर तक नदियों को पार न करने की हिदायत दी गई है।
- किसानों और पशुपालकों को अपने पशुओं को नदी के किनारे या अंदर न ले जाने की सलाह दी गई है।
- मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को गरज-चमक या तेज़ हवाओं की स्थिति में घरों में रहने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन, मरीज की पत्नी से धुलवाया एंबुलेंस, संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में सबसे ज्यादा ‘लव जिहाद’, लाडली बहनों को लेकर विजय शाह के बिगड़े बोल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- वानखेड़े में ऐतिहासिक पल…. जब क्रिकेट के भगवान से मिले फुटबॉल के ‘गॉड’, गिफ्ट की जर्सी
- Today’s Top News : शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक, सराफा कारोबारी से 29 लाख की उठाईगिरी, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, चंगाई सभा को लेकर विवाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का निधन, नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें



