Punjab Flood School Close: पठानकोट. पंजाब में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है. जगह-जगह पानी भर जाने से लोग परेशान हैं. यही कारण है कि सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी. अब हालात को देखते हुए लोगों की मांग है कि छुट्टियां और बढ़ाई जाएं.

Also Read This: पंजाब में बाढ़ का कहर: 1000 से ज्यादा गांव डूबे, 10 हजार से अधिक पशु मरे, 23 लोगों की मौत और हजारों लोग बेघर

Punjab Flood School Close
Punjab Flood School Close

Punjab Flood School Close: इस मामले पर पूर्व संसदीय सचिव और पंजाब भाजपा के वरिष्ठ मीत प्रधान जगदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्यभर के स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की हैं, जो कि सही कदम है. लेकिन अब सरकार को खासकर सरहदी जिलों जैसे गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, फाजिल्का और कपूरथला आदि में छुट्टियों की अवधि और बढ़ा देनी चाहिए. इन जिलों के ज्यादातर अध्यापक मालवा क्षेत्र से आते हैं और उन्हें इस समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read This: Punjab Flood! पंजाब को मदद देना तो दूर, प्रधानमंत्री ने अब तक बाढ़ की स्थिति पर एक टिप्पणी तक नहीं की: बरिंदर कुमार गोयल