पंजाब में कोहरे के कारण एक भीषण हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। हादसा तरनतारन के अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे 54 पर कस्बा हरिके पत्तन के अंतर्गत बूह पुल के पास गुरुवार रात हुआ। हादसे में घायल एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद गुरुहरसहाय लौट रहे युवकों की स्विफ्ट कार हरिके पतन में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस कार में पांच लोग सवार थे। सभी गुरु हरसहाय के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हरिके पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रोबिनप्रीत सिंह पुत्र रेशम सिंह, करनजीत सिंह पुत्र जलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र गुरमेल सिंह और राजवीर सिंह पुत्र रविंदर पाल सिंह के रूप में हुई है जबकि कार चालक बलविंदर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गुरुहरसहाय की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी युवक कम उम्र के थे। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना हरीके की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट
- ये क्या बात हुई…बीवी ने मांग ली ऐसी चीज कि शौहर ने दे दिया तीन तलाक, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
- प्रोफेसर से मारपीट के मामले में जज ने आरोपियों की आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, प्रश्रय देने वाले को मिली जमानत…
- Rajasthan Patwari Strike: राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कामकाज हुआ ठप; जानिए पूरा मामला