पंजाब. किसी भी शादी या अन्य समारोह में हवाई फायरिंग को लेकर सख्त पाबंदी लगाई गई है. इसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी करते हुए हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग एक पूर्व सरपंच द्वारा आयोजित समारोह के दौरान हुई थी, हालांकि पूर्व सरपंच ने इससे इनकार किया है.

वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि यह वीडियो कांग्रेस पार्टी से समर्थित गांव हरिके कलां के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह द्वारा आयोजित समारोह का है. बताया जा रहा है कि यह समारोह उन्हें सरपंच पद से हटाने के मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिलने की खुशी में आयोजित किया गया था.

Also Read This: पंजाब में गर्मी का कहर: 10 तक लू चलने के आसार, फिर हो सकती है बारिश…

मामले में थाना बरीवाला पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले नरेंद्र सिंह के खिलाफ रविवार सुबह आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार है.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जब इस विषय में पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह की पार्टी आयोजित नहीं की थी. उन्होंने बताया कि शनिवार को गांव में आयोजित एक खेल टूर्नामेंट में वे शामिल हुए थे, जहाँ नौजवान एकत्र हुए थे, लेकिन हवाई फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई.

Also Read This: Power Cut: इस शहर में 6 घंटे बिजली की कटौती…