Punjab Free Ration Controversy: चंडीगढ़. पंजाब में मुफ्त राशन योजना को लेकर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केवाईसी का बहाना बनाकर लाखों पंजाबियों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जुलाई में 23 लाख लोगों का राशन बंद किया जा चुका है और अब सितंबर से 32 लाख और लोगों का राशन रोका जाने की धमकी दी जा रही है. सीएम मान ने साफ कहा कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं, पंजाब में एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं होने देंगे.

सीएम मान ने कहा- “जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, पंजाब में एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं होने दूंगा. केंद्र सरकार चाहे जितने बहाने बनाए, पंजाबियों का हक छीना नहीं जा सकता.”

Also Read This: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: झुलसे चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर सात हुई, घायलों की हालत गंभीर

Punjab Free Ration Controversy

Punjab Free Ration Controversy

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता को मुफ्त अनाज देने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन पंजाब में करोड़ों लोगों को उनके हक से वंचित करने की कोशिशें हो रही हैं. उन्होंने इसे “वोट चोरी के बाद राशन चोरी” की साजिश करार दिया.

Punjab Free Ration Controversy. मान ने केंद्र द्वारा राशन कार्ड रद्द करने के लिए तय की गई शर्तों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार का एक सदस्य चारपहिया गाड़ी का मालिक है, सरकारी नौकरी करता है या थोड़ी सी जमीन है, तो पूरे परिवार को सजा दी जाती है. यह गरीबों के साथ अन्याय है.

Also Read This: दिव्यांगजन के लिए पंजाब सरकार का अहम फैसला, लिया यह निर्णय! मंत्री डॉ. बलजीत कौर विभागों को दिए निर्देश …

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब विरोधी नीतियां लागू कर रही है. “एक तरफ गरीब को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है और दूसरी तरफ उसी आधार पर अन्य योजनाओं का लाभ छीन लिया जाता है. भाजपा का असली एजेंडा अब सबके सामने है.”

Punjab Free Ration Controversy. उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से अपील की कि गरीबों को मुफ्त राशन से वंचित करने की शर्तों पर तुरंत पुनर्विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि पंजाब सरकार इस फैसले का सख्त विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर पंजाबियों का हक नहीं छीना जाएगा.

सीएम मान ने कहा कि पंजाब ने देश को अन्नदाता बनाया है और आज उसी पंजाब को मुफ्त राशन से वंचित करना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने नागरिकों की इज्जत और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से खड़ी है.

Also Read This: दो थार खरीदने जितनी कीमत में बिका फैंसी नंबर 0001, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप!