देश के बढ़ते कोरोना केसों को लेकर पंजाब सरकार भी सख्त नजर आ रही है. जिसको लेकर पंजाब सरकार की तरफ से कोविड एडवाइजरी जारी की गई है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही कहा गया है कि भारत के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामलों की वृद्धि हुई है. इसलिए प्रदेश के सभी लोगों को कोविड एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा.
एडवाइजरी का करना होगा पालन
- भीड़-भाड़ वाली जगहों और बंद जगहों पर मास्क पहनना होगा.
- डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की देखभाल करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य एहतियाती उपायों का पालन करना होगा।
- छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकना होगा.
- उपयोग किए गए टिश्यू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकना होगा.
- बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें. हाथों को साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग करें. हाथ जरूर धोएं, भले ही वे दिखने में साफ हों।
- श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर खुद को अन्य लोगों से अलग रखें.
- यदि आप अस्वस्थ महसूस करें (बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई आदि) तो डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर के पास जाते समय अपना मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क पहनें.
- अगर कोविड के लक्षण दिखाई तो तुरंत उसकी जांच करवाएं.
- बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं बच्चों को भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचाकर रखें.
- अपने हाथों से अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें.
- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.
- किसी भी श्वसन लक्षण/बीमारी के मामले में खुद से दवाईयां ना लेकर डॉक्टर की सलाह से दवाईयां लें.
आपको बता दें कि 2 दिन पहले चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी. वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी सभी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर कोविड को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है.
- बहलाकर नाबालिग को साथ ले गया शख्स, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, अब न्याया की गुहार लगा रहा पिता
- विंध्य को रहे सजाए, हमारे सीएम सबको भाए… जनजातीय कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुति, CM डॉ. मोहन ने की पुरस्कार की घोषणा
- क्रिसमस पर बच्चों को Santa Claus नहीं बना पाएंगे स्कूल, पहले पेरेंट्स से लेनी होगी अनुमति, फरमान जारी
- सर्दियों में गाड़ी स्टार्ट करने के बाद तुरंत क्यों न चलाएं? जानें 5 बड़े कारण
- Rahul Gandhi ने फिर वीर सावरकर पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिखा दी indira Gandhi की सावरकर को लिखी चिट्ठी