अमृतसर। पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 24 दिसंबर 2025 से लेकर 1 जनवरी 2026 तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। यह आदेश राज्य भर के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे।

जारी सूचना के मुताबिक, यह फैसला ठंड के बढ़ते प्रकोप और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित अवधि के दौरान कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी और स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।

स्कूल खुलने की तारीख 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, जिस दिन से नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।

इस फैसले से राज्य के लाखों छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को राहत मिली है। मौसम विभाग पहले से ही साल सामान्य से अधिक ठंड की घोषणा कर चुका है। इस बार धुंध का असर भी अधिक रहने का अनुमान है। मध्य दिसंबर के बाद राज्य धुंध की चपेट में होने की संभावनाएं हैं।

24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। पंजाब के इलाकों में बढ़ती सर्दी की वजह से शिक्षा विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है।

पंजाब के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी

अगर पंजाब के मौसम की बात करें तो राज्य के 13 जिलों में सर्दी इतनी बढ़ गई है कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।वहीं पंजाब के अलावा चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में मौसम के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।