अमृतसर. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा धान की लिफ्टिंग मामले में सख्ती दिखाए जाने के बाद पंजाब सरकार भी सक्रिय हो गई है। अब खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग ने खरीद एजेंसियों को एक पत्र भेजा है।
पत्र में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए एजेंसियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हालत में 26 नवंबर तक मंडियों से फसल की उठाई पूरी कर ली जाए। इसके अलावा, फसल की खरीद के 72 घंटों के अंदर लिफ्टिंग सुनिश्चित करने की बात कही गई है, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
अब तक राज्य की मंडियों में 165.77 लाख टन धान पहुंच चुका है, जिसमें से 163.36 लाख टन की खरीद हो चुकी है। वहीं, खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल अभी मंडियों से उठानी बाकी है।
इस बार धान की लिफ्टिंग को लेकर विवाद शुरू से ही बना हुआ था। पंजाब और केंद्र सरकार एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। यह मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका था, जहां अदालत ने दोनों सरकारों को मिलकर इसे हल करने का निर्देश दिया था।

इसके अलावा, 20 नवंबर को राज्य की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी यह मुद्दा उठाया गया था। बरनाला और गिद्दड़बाहा में किसानों ने इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार किया। किसान संगठनों ने सरकार को संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है। किसान नेताओं द्वारा मंडियों का दौरा भी किया जा रहा है ताकि किसानों को हो रही समस्याओं का सही से आकलन किया जा सके।
- Bihar Weather Report: पटना से पूर्णिया तक पानी ही पानी, बिहार के लिए अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- Weather Update: घर से संभलकर निकलें! मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में होगी भारी बारिश
- अमेरिका में नौकरी का लालच, डंकी रूट और पैसों की लूट… झारखंड में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत छह आरोपी गिरफ्तार
- Bihar Morning News: राजद कार्यालय में बड़ी बैठक, कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अनुसचिवीय कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन का उज्जैन दौरा, जबलपुर-रायपुर समेत 3 नई ट्रेनों की मिलेगी सौगात, ब्रिज एवं अन्य निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन, दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट