अमृतसर. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा धान की लिफ्टिंग मामले में सख्ती दिखाए जाने के बाद पंजाब सरकार भी सक्रिय हो गई है। अब खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग ने खरीद एजेंसियों को एक पत्र भेजा है।
पत्र में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए एजेंसियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी हालत में 26 नवंबर तक मंडियों से फसल की उठाई पूरी कर ली जाए। इसके अलावा, फसल की खरीद के 72 घंटों के अंदर लिफ्टिंग सुनिश्चित करने की बात कही गई है, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
अब तक राज्य की मंडियों में 165.77 लाख टन धान पहुंच चुका है, जिसमें से 163.36 लाख टन की खरीद हो चुकी है। वहीं, खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल अभी मंडियों से उठानी बाकी है।
इस बार धान की लिफ्टिंग को लेकर विवाद शुरू से ही बना हुआ था। पंजाब और केंद्र सरकार एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। यह मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका था, जहां अदालत ने दोनों सरकारों को मिलकर इसे हल करने का निर्देश दिया था।

इसके अलावा, 20 नवंबर को राज्य की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी यह मुद्दा उठाया गया था। बरनाला और गिद्दड़बाहा में किसानों ने इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार किया। किसान संगठनों ने सरकार को संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है। किसान नेताओं द्वारा मंडियों का दौरा भी किया जा रहा है ताकि किसानों को हो रही समस्याओं का सही से आकलन किया जा सके।
- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान सहित 6 देशों ने घोषित की टीम, यहां देखें सभी के स्क्वॉड
- पोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसाः मशीन में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत, घटना के बाद मची अफरा-तफरी
- ‘संविधान को चुनौती दी जा रही है…’, उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का बड़ा बयान, कहा- देश में लोकतंत्र को…
- त्योहारों में यात्रियों के लिए तोहफा, पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू, जानें क्या है शेड्यूल
- 9M इंडिया लिमिटेड के अमानक पैरासिटामोल से मौत और गंभीर रिएक्शन! अब जांच की उठी मांग, DKS में 17 हजार से ज्यादा टैबलेट खा चुके हैं मरीज