अमृतसर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब सरकार ने गुरुवार को सभी IAS अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं। सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि अगले निर्देश तक कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं लेगा और न ही अपनी तैनाती वाली जगह से बाहर जाएगा।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में बताया कि मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए, पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों तक पूरी तरह बंद रहेंगे।
एहतियात के तौर पर, तरनतारन और फाजिल्का के जिला प्रशासन ने शादियों और अन्य समारोहों में पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में, अधिकारियों ने शनिवार तक सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।
देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को नष्ट किया था। इसके बाद, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के मोर्टार और भारी तोपों से गोलीबारी तेज कर दी, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार देर रात बताया कि भारत ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिश को तेजी से नाकाम कर दिया। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने एक आदेश में कहा कि प्रशासनिक कारणों से, 7 मई से पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आदेश में कहा गया कि विशेष परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से छुट्टियां दी जा सकेंगी।
- ‘काम करवाना है तो जेब ढीली करनी होगी…’, अधीक्षण अभियन्ता चक्रेश केन पर गंभीर आरोप, भ्रष्ट रवैये से हर कोई परेशान
- छत्तीसगढ़ः मरीज को ले जाने नहीं मिली एंबुलेंस, तो जुगाड़ की टोकरी से पहुंचाया 25KM दूर अस्पताल…
- गया जी में तर्पण के बाद घर आकर जरूर करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पूरा श्राद्ध फल
- बिहार में पुलिस भर्ती को लेकर बवाल, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, बोले- जान दे देंगे, पर हटेंगे नहीं
- इंदौर पुलिस का काला चेहरा उजागर: जब हत्या पर सवाल पूछा तो एडिशनल डीसीपी ने कहा था ‘औकात क्या है’, अब उसी केस में सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया