मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता वाली पंजाब सरकार ने ऑटो चालकों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है।
यह जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभयुदया योजना के तहत अनुसूचित जाति के डीजल इंजन वाले ऑटो चलाने वाले चालकों को बैटरी वाला ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री अनुसार प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभयुदया योजना के तहत अनुसूचित जाति का व्यक्ति जो डीजल इंजन वाले ऑटो चालते है, वह ऑटो चालक बैटरी वाला ई-रिक्शा प्राप्त कर सकते है, जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपए है। इस योजना के तहत यह रिक्शा प्राप्त करने वाले आवेदक को 50,000 रुपए की वित्तीय सहायता व पंजाब अनुसूचित जाति, भूमि विकास व वित्त कार्पोरेशन से 1,00,000 रुपए की लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
जगमोहन सिंह मान जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि आवेदक ऑटो रिक्शा की रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी, अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, ई-रिक्शा प्राप्त करने के लिए अर्जी व दस्तावेज संबंधित कार्यालय जिला सामाजिक न्याय व अधिकारिता अधिकारी में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित दिव्यांग व्यक्ति जो ई-रिक्शा चलाने के समर्थ हो वह भी ई रिक्शा के लिए आवेदन कर सकते है।
- खबर का असर : गुपचुप तरीके से हो रही थी 22 दुकानों की नीलामी, खबर के बाद जागा प्रशासन, अब सार्वजनिक की सूचना…
- CG Crime : मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी
- Katihar News: कटिहार में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
- ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ हरियाणवी गाने पर जमकर झूमी बांग्लादेशी छात्राएं, देखे VIDEO
- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में शामिल हुए CM साय, बोले- नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ बनेगा भारत का इंडस्ट्रीयल हब