पंजाब सरकार अगले महीने राज्य में पंचायत चुनाव करा सकती है. पंचायतों को भंग करने के बाद अब भगवंत मान सरकार ने पंचायत समितियों को भी भंग करने का फैसला किया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पंचायतों का काम जिला विकास और पंचायत अधिकारी को सौंप दिया गया है.
पंजाब सरकार पहले ही 13,000 ग्राम पंचायतों को भंग कर चुकी है. अब इस नोटिफिकेशन के बाद सरकार ने 153 में से 76 पंचायत समितियों को भंग कर दिया है. इस संबंध में भगवंत मान सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
2023 में समाप्त हुआ कार्यकाल
राज्य में पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त हो गया था. कार्यकाल पूरा होने के बाद पंचायतों के सभी प्रशासनिक अधिकार डीसी को सौंप दिए गए थे, लेकिन इस बीच लोकसभा चुनाव आ गए थे. इसके चलते चुनाव कराने का जोखिम नहीं लिया गया, लेकिन अब जल्द चुनाव होने के संकेत मिल रहे हैं.
पंजाब में कुल 13,241 पंचायतें हैं और ब्लॉक समितियों की संख्या 153 है. इसके साथ ही राज्य में 23 जिला परिषदें भी हैं. पंचायतों और पंचायत समितियों का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो चुका है. राज्य में सबसे ज्यादा पंचायतें होशियारपुर जिले में हैं, जिनकी संख्या 1,405 है, जबकि पटियाला में 1,022 पंचायतें हैं.

पंजाब पंचायत चुनाव नियम-1994
इसके तहत नियम संख्या 12 में संशोधन किया गया है. इसके मुताबिक अब कोई सरपंच पार्टी के निशान पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा. यह नया नियम जिला परिषद और पंचायत समितियों पर लागू नहीं होगा. राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों के संबंध में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखा है. उन्हें अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने पहले ही गांवों की वार्ड बंटवारे और आरक्षण से संबंधित आदेश जारी कर दिए थे.
- घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती… SC की टिप्पणी पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया, प्रदेशवासियों से की अपील, बोले- सुरक्षा ही समृद्धि का आधार
- दिल्ली के नामी स्कूल ने 4 दिन की देरी पर ₹400 लेट फीस वसूली, अदालत ने स्कूल और तत्कालीन प्रिंसिपल को किया तलब
- मोतिहारी पुलिस का बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करी गिरोह के छह तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
- मां की हत्या कर थाने पहुंचा कलयुगी बेटा, दिल दहलाने वाला कांड सुन पुलिस भी रह गई सन्न
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट दिल्ली की परिवहन को करेगी सुदृढ़, बच्चों के बीच पहुंचे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला, नए साल में बदल जाएगा दिल्ली का ‘नक्शा’, दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को दी चेतावनी, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस का हमला


