Punjab Government Free Heart Treatment: गुरदासपुर. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार हार्ट के मरीजों के लिए एक सराहनीय पहल कर रही है. इसी के तहत अब जिला गुरदासपुर के लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिलने लगा है. पंजाब सरकार द्वारा जिला अस्पताल बब्बरी गुरदासपुर और माता सुलक्षणी जी सिविल अस्पताल बटाला में हार्ट अटैक से बचाव के लिए जरूरी जीवन रक्षक इंजेक्शन मुफ्त में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इस सुविधा से बीते एक महीने में 7 लोगों की जान बचाई जा चुकी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब हेल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहिल ने बताया कि सरकार ने दोनों अस्पतालों में हार्ट अटैक की स्थिति में काम आने वाले जरूरी इंजेक्शन की सेवा शुरू की है.

Also Read This: बठिंडा में एक हफ्ते में दूसरा हादसा, फिर नहर में गिरी गाड़ी, सो रहा प्रशासन

Punjab Government Free Heart Treatment

Punjab Government Free Heart Treatment

जैसे ही इन अस्पतालों में कोई हार्ट अटैक का मरीज़ आता है, इमरजेंसी में डॉक्टर तुरंत उसकी ईसीजी करते हैं और उसकी रिपोर्ट की फ़ोटो व्हाट्सऐप के माध्यम से गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर और डीएमसी लुधियाना को भेजते हैं. इन अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर ईसीजी देखकर तुरंत उचित उपचार की सलाह देते हैं और ज़रूरत के मुताबिक़ इंजेक्शन बताकर लगाया जाता है.

Also Read This: पंजाब में इस दिन से होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुफ्त में मिलेगा 30,000 रुपये का इंजेक्शन (Punjab Government Free Heart Treatment)

इन इंजेक्शनों की बाज़ार में क़ीमत लगभग ₹30,000 होती है, लेकिन पंजाब सरकार इन्हें पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करा रही है. इंजेक्शन देने से हार्ट अटैक का असर कम हो जाता है और फिर मरीज़ को आगे के उपचार के लिए अमृतसर या लुधियाना जैसे बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता है.

रमन बहिल ने बताया कि ज़िला गुरदासपुर के इन दोनों अस्पतालों में यह सेवा पिछले महीने शुरू की गई थी. अब तक ज़िला अस्पताल बब्बरी, गुरदासपुर में 5 और माता सुलक्षणी जी सिविल अस्पताल, बटाला में 2 मरीज़ों को यह जीवन रक्षक इंजेक्शन देकर उनकी जान बचाई जा चुकी है.

Also Read This: पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, ISI से जुड़े हथियार और ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश