पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए क्रांतिकारी शुरुआत की है. शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सेक्टरल कमेटीज की शुरुआत की है. चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब पंजाब में इंडस्ट्री दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगी. क्योंकि सरकार ने अपनी ताकत उद्योग जगत के हाथों में सौंप दी है.

उन्होंने कहा कि इससे अब पंजाब में न बिजनेस रुकेगा और न रोजगार. सेक्टरल कमेटीज की शुरुआत होने से छोटे-बड़े कारोबारी ही पॉलिसी बनाएंगे और सरकार उन्हें लागू करेगी. जनता की सत्ता, जनता के हाथ में सौंपना ही आप की असली राजनीति है, जहां हुकूमत नहीं, जनता की भागीदारी होती है.

पंजाब ने वह कर दिखाया जो कहीं नहीं हुआ-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब पंजाब में बिजनेस शुरू करने के लिए मात्र 45 दिन में डीम्ड अप्रूवल मिल रहे हैं, जबकि 125 करोड़ रुपए तक की एमएमएमई के लिए किसी अप्रूवल की जरूरत ही नहीं है. आज पंजाब ने वह कर दिखाया जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ, यह काम सिर्फ ईमानदार और जनता की सोच वाली सरकार ही कर सकती है. आप सरकार से पहले पंजाब में पहले पंजाब में ऐसा सिस्टम था, जहां तरक्की करने की सजा मिलती थी. उद्योगपतियों से धमका कर वसूली होती थी. लोग डर के माहौल में काम कर रहे थे.

कभी पंजाब देश का नंबर 1 राज्य था- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है. 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. आप सरकार के पहले का एक अलग सिस्टम था, जो हमें विरासत में मिला. वह सिस्टम वसूली का था. उस सिस्टम में जबरदस्ती वसूली की जाती थी. लोगों को तरक्की करने से डर लगता था. लोगों को डर था कि अगर मैंने तरक्की की तो ये उसमें हिस्सा मांगने आ जाएंगे. हिस्सा भी गाली-गलौंज, बांह मरोड़ कर छीना जाता था. उस समय की कई कहानियां सुनने को मिलती है. इसके परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे इंडस्ट्री पंजाब छोड़कर बाहर चली गई. पंजाब के बच्चे नशे में डूबते गए, बच्चों के पास रोजगार नहीं बचा और कभी पंजाब नवंर वन राज्य होता था, आज 18वें नंबर पर है.

ईमानदार सरकार ही कर सकती है ऐसा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. आप की सरकार एक ईमानदार सरकार है. हमारी नीयत साफ है. लेकिन विरासत में मिले वसूली सिस्टम को चंद दिनों में ठीक करना संभव नहीं था. पिछले तीन साल से उस सिस्टम को हम झकझोरने की कोशिश कर रहे हैं. उसको ठीक करने के लिए तेल और ग्रीस डाल रहे हैं. पिछले तीन सालों में आप सरकार ने कई पहलें की. इंडस्ट्री के साथ बैठकें कर सुझाव लिए और उनको लागू किया.

पंजाब में इंडस्ट्री खूब तरक्की करेगी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कमेटी के अंदर एमएसएमई और लार्ज सेक्टर दोनों के प्रतिनिधि हैं ताकि पॉलिसी में सबको इनपुट आएं. मेरी इंडस्ट्रीय से अनुरोध है कि पॉलिसी को सब्सिडी से न भर दें. क्योंकि सरकार के पास ज्यादा सब्सिडी देने के लिए पैसे नहीं है. लेकिन सरकार इंडस्ट्री को इज ऑफ डूइंड बिजनेस का मौका देगी. महज तीन साल के अंदर इज ऑफ डूइंड के मामले में पंजाब पूरे देश में नंबर वन बन गया है. सरकार ऐसा सिस्टम देगी, जिसमें इंडस्ट्री खूब तरक्की करेगी. सब्सिडी देने का सिस्टम स्थाई नहीं है. अगर मुनाफा सिर्फ सब्सिडी से ही निकलेगा तो जिस दिन सब्सिडी बंद हो जाएगी, उस दिन मुनाफा भी खत्म हो जाएगा.

हर औद्योगिक सेक्टर के लिए पॉलिसी तैयार- भगवंत

सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि सितंबर 2023 में हुई सरकार-उद्योग बैठकों के दौरान सेक्टर आधारित 24 कमेटियों का विचार जन्मा था. ये कमेटियां प्रत्येक औद्योगिक सेक्टर के लिए विस्तृत रणनीतियां तैयार करने की जिम्मेदारी निभाएंगी. नई औद्योगिक नीति बनाते समय ये कमेटियां उद्योगपतियों से समान भागीदारी सुनिश्चित करेंगी.

सभी उद्योगपति उद्योग-अनुकूल नीतियां बनाने में सक्रिय रूप से अपने मूल्यवान विचार और सुझाव साझा करें और पंजाब की औद्योगिक क्षमताओं, वास्तविक चुनौतियों और वित्तीय संदर्भ को ध्यान में रखते हुए अपनी सिफारिशें दें. प्रत्येक कमेटी में एक अध्यक्ष, एक सदस्य सचिव और पंजाब ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट तथा जिला उद्योग केंद्रों के अधिकारी शामिल होंगे. राज्य सरकार ने बड़ी इकाइयों, एमएसएमई, उप-क्षेत्रों और सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है, ताकि इस संबंध में सामूहिक निर्णय लिए जा सकें.

पंजाब में विकास की अपार संभावनाएं – मान

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में विकास की अपार संभावनाएं हैं और हम एक निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. इन कमेटियों के समर्थन से राज्य एक दूरदर्शी और विश्वस्तरीय ईको-सिस्टम बना सकता है. भगवंत सिंह मान ने पंजाब को देश का सबसे पसंदीदा औद्योगिक और निर्यात केंद्र बनाने के लिए उद्योगपतियों को समान भागीदार के रूप में आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द ही पंजाब को फिर से रंगला बनाने के सपने को साकार करेगी. पंजाब पहले से ही खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, ऑटो कंपोनेंट, हैंड टूल, साइकिल निर्माण, आईटी और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अग्रणी है. मार्च 2022 से पंजाब को 1.14 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 4.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.