फिरोजपुर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने फिरोजपुर जिले के किसानों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए छह मासी नहरों को बारहमासी नहर कर दिया है।

जिले के डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले जिले में नहरें सिर्फ 6 महीने के लिए ही चलती थी और रबी के सीजन दौरान यह नहरें नहीं चलती थी पर अब आगामी रबी के लिए भी यह नहर चलेंगी और सरकार के ये फैसला सदा के लिए लागू हो गया है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार फिरोजपुर नहर हलके के अधीन सारी छह मासी नहरों को बारहमासी करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस लिए हरिके नहर मंडल, फाजिल्का नहर और ग्राउंड मंडल के अंतर्गत पड़ती छह मासी नहरों को बारह मासी करते हुए इन्हें रबी सीजन के दौरान भी चलाया जाएगा और यह आदेश भविष्य में भी लागू रहेंगे।उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आगामी फसलों की योजना उसी के अनुसार बनाएं और रबी सीजन के दौरान खालों को चालू हालत में रखा जाए। इसी तरह फसरों की बिजाई के लिए भी अधिक से अधिक नहरी पानी का उपयोग किया जाए।