लुधियाना. राज्य के स्कूलों में खाली पड़े साइंस अध्यापकों के खाली पदों को भरने की याद अब पंजाब सरकार (Punjab government) को आ गई है।
इसी कड़ी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सारे जिला शिक्षा अधिकारियों (सेकेंडरी शिक्षा) को पत्र जारी करते हुए मास्टर कैडर के साइंस विषय के पदों के संबंध में सूचना मंगलवार तक मांगी गई है।
इस पत्र में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने तहत आते स्कूलों में साइंस विषय की स्वीकृत, भरे और खाली पदों संबंध में सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए प्रोफार्मा में भरकर भेजें।
इतना ही नहीं स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके स्कूल के ई-पंजाब डेटा में दर्ज स्वीकृत पदों की ताजा स्थिति व्यक्तिगत तौर पर चैक करने के बाद ही सूचना भेजी जाए। विभाग के अनुसार स्कूल प्रमुखों द्वारा भेजी गई सूचना जिला स्तर पर कंपाइल करने के बाद ही मुख्य दफ्तर को भेजी जाएगी।
- Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा..
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेस-4 के लिए शुरू हुई कार्यशाला, जानिए क्या है अबकी बार योजना का उद्देश्य
- MP को मिलेंगे 2 नए जिला अध्यक्षः बीजेपी संगठन में 60 की जगह जिलों का संख्या बढ़कर होगी 62, दिल्ली बैठक में लिया फैसला
- 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला मामला : पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे से दूसरी बार पूछताछ कर रही ईडी, छापेमारी में नगद लेन-देन के मिले थे सबूत
- Milkipur Assembly By-election : लोकसभा में अयोध्या का वातावरण प्रभावित हुआ था, उसको ठीक करने का समय आ गया है- मेयर