चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में आयोजित इस शिविर में हाउसिंग और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने 51 प्रमोटरों/बिल्डरों को कॉलोनियों के लाइसेंस, समर्पण प्रमाणपत्र, आंशिक समर्पण प्रमाणपत्र, इरादा पत्र, ज़ोनिंग योजना, भवन योजना, प्रमोटर पंजीकरण प्रमाणपत्र और लेआउट योजना आदि सौंपे।
मकान निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लंबित कार्यों के निपटारे के लिए पहली बार इस प्रकार का विशेष शिविर आयोजित किया है। इसी प्रकार का दूसरा शिविर नवंबर के अंत में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग प्रमोटरों/डेवलपर्स के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शिता के साथ निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए एक ई-मेल ([email protected]) भी बनाई गई है, जिस पर कोई भी व्यक्ति सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
प्रमोटरों/डेवलपर्स से सहयोग की अपील
मुंडिया ने प्रमोटरों/डेवलपर्स से सरकार की इस पहल में पूरा सहयोग करने और विकसित की जा रही परियोजनाओं में निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य राज्य को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाना और शहरों का समग्र विकास करना है।

मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी कार्य को लेकर बेहद गंभीर है। इस शिविर में रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लंबित कार्यों को पूरा कर उन्हें मौके पर ही प्रमाणपत्र दिए गए हैं। इस निर्णय से राज्य के लोगों के कल्याण, शहरी विकास और राज्य की आर्थिक प्रगति को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार इस प्रयास को जारी रखते हुए अन्य विभागों के लंबित कार्यों के निपटारे के लिए भी शिविर आयोजित करेगी।
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन इलाके में आज शीतलहर चलने की संभावना, अगले दो दिनों में 3 डिग्री गिरेगा पारा
- Bihar Weather Report: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पटना का तापमान पांच डिग्री लुढ़का, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके वाली ठंड
- MP Morning News: बिहार दौरे पर सीएम डॉ मोहन, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भरेंगे हुंकार, पचमढ़ी में राहुल गांधी, राजधानी के कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, भोपाल में श्री राम कथा और मुशायरे का आयोजन
- National Morning News Brief: डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों की अमेरिकी में NO ENTRY; गृहयुद्ध की आग में जल रहे माली में 5 भारतीय मजदूरों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर; अब जीवन भर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रहेंगे असीम मुनीर
- 9 नवंबर का इतिहास : जर्मनी में गणतंत्र की घोषणा… कंबोडिया को फ्रांस से मिली आजादी… उत्तराखंड बना देश का 27वां राज्य… जानिए अन्य महत्पूर्ण घटनाएं
