चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने दूसरे राज्यों से पंजाब में आने वाली बसों पर लगने वाले मोटर वीकल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके तहत अब बसों को प्रति किलोमीटर अधिक टैक्स देना होगा. साधारण बसों के लिए यह टैक्स आठ रुपये प्रति किलोमीटर प्रतिदिन तय किया गया है, वहीं हीट, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएएसी) बसों के लिए सात रुपये और डीलक्स एवं लग्जरी बसों के लिए 13 रुपये प्रति किलोमीटर प्रतिदिन देना होगा.
परिवहन विभाग के सचिव के अनुसार, इस बार टैक्स को तीन अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. वर्ष 2014 की अधिसूचना के आधार पर, दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर लगने वाला टैक्स उन राज्यों के लिए 4.53 रुपये प्रति किलोमीटर और गैर-अनुबंधित राज्यों के लिए 6.03 रुपये प्रति किलोमीटर था, जिनके साथ विभाग का एग्रीमेंट था.
इसके अलावा, टूरिस्ट बसों के टैक्स में भी कुछ छूट दी गई है. स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मोनीष कुमार के अनुसार, काफी समय से मोटर व्हीकल टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, इसलिए अब इसमें बढ़ोतरी की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक