VAT increased on Petrol-Diesel. राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं. सरकार के इस फैसले की भनक किसी को नहीं लगी. सूत्रों के मुताबिक कल मानसा में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेट्रोल पर 1 रुपया वैट बढ़ाने के इस फैसले को मंजूरी दी गई. हालांकि सरकार या सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8% की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा हो गया है. जबकि डीजल वैट दर में 1.13% बढ़ोतरी होने से यह 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
इस दर में 10% सरचार्ज भी जोड़ा गया है. इससे मोहाली में जहां प्रति लीटर पेट्रोल पहले 98.3 रुपए मिलता था, अब वह बढ़कर 98.95 रुपये हो गया है. जबकि 88.35 रुपये में मिलने वाले प्रति लीटर डीजल की कीमत 89.25 रुपये हो गई है.