पंजाब सरकार अब जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र (Birth and Death Certificate) की प्रक्रिया को और सरल बनाने जा रही है। हर अस्पताल और श्मशान घाट का डाटा अपलोड करने के लिए एक मोबाइल एप ( Mobile App) तैयार किया जा रहा है।
जिस अस्पताल, नर्सिंग होम और जच्चा बच्चा केंद्र में कोई भी महिला बच्चे को जन्म देती है तो उसका सारा डाटा मोबाइल एप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अधिकारी ने बताया कि इसके लिए कई बैठकें हो चुकी हैं। मोबाइल एप तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को कह दिया गया है। एप से सारा डाटा शेयर होते ही स्थानीय निकाय विभाग प्रमाण पत्र संबंधित लोगों के घरों में भेज देगा या फिर उनके मोबाइल पर ही सर्टिफिकेट आ जाएगा और उसे प्रिंट किया जा सकेगा। जहां-जहां इस डाटा की जरूरत होगी वहां यहा ट्रांसफर हो जाएगा।
वोटर आई कार्ड बनाने में मिलगी मदद
यानी आगे से अगर नए जन्मे बच्चे के 18 साल का पूरा होने के बाद उसका वोटर आई कार्ड (Voter I-Card) दि बनाना है तो विभाग सीधा ही संबंधित के घर जाकर ऐसा कर सकता है। इसी तरह मृत्यु का प्रमाणपत्र भी तैयार करने के लिए सभी श्मशान घाटों को मोबाइल एप के साथ जोड़ा जाएगा। अभी यही डाटा रजिस्टर में नोट किया जाता है जहां से यह स्थानीय निकाय विभाग को भेजा जाता है।
- ग्वालियर में नवविवाहिता लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी
- गोपालगंज में सवेया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरती नजर आएंगी विमान सेवाएं, JDU सांसद आलोक कुमार ने बाउंड्री कार्य का किया शिलान्यास
- चंडीगढ़ मेयर चुनाव : मेयर चुनाव 29 जनवरी तक स्थगित
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: जिले में लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस निलंबित, कलेक्टर ने आर्म जमा करने के जारी किए आदेश…
- रायपुर महापौर के लिए कांग्रेस दावेदारों में होड़ : पूर्व विधायक जुनेजा अपनी पत्नी की दावेदारी को लेकर पहुंचे नेताओं के पास, चैंबर ने भी मांगा टिकट