चंडीगढ़. पंजाब सरकार अगले महीने से गेहूं/आटा और दाल की होम डिलीवरी शुरू करेगी, इससे राज्य के 30 लाख परिवारों को फायदा होगा. इसकी तैयारियां भी सरकार ने पूरी कर ली हैं. फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में स्कीम का आगाज हो सकता है. राशन कार्डों संबंधी सारा रिकार्ड जुटाया जा रहा है. इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में करीब 10 लाख राशन कार्ड को बहाल कर दिया गया था.
सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था, जल्दी ही स्कीम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी. सरकार पहले यह स्कीम इसी महीने 26 या 27 जनवरी को शुरू करने की तैयारी में थी. लेकिन, मौसम ठीक न होने के चलते सरकार की तरफ से इस प्रोग्राम को टाल दिया गया था. वहीं, अब सरकार ने दोबारा इस स्कीम को शुरू करने की तैयारी की है. स्कीम का शुभारंभ सरकार एक रैली के सहारे करने की रणनीति बना रही है. यह रैली जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट या फिरोजपुर जिले में आयोजित की जा सकती है.
अलग अलग चरणों में शुरू होगी स्कीम
स्कीम में प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम आटा या गेहूं देने की योजना है. इसके लिए प्रति महीने 72,500 टन गेहूं की जरूरत है. वहीं, इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है कि कौन से लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं. स्कीम को चरणों में शुरू किया जाएगा. हालांकि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार यह स्कीम चला चुकी है.
- CG News: कलेक्टर साहब! उधारी दे दीजिए… पटवारी को रिश्वत देनी है
- अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों ओर ग्रामीणों ने बोला हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें Video…
- UP में छात्रा से गैंगरेप: ट्यूशन टीचर ने 2 साथियों के साथ मिलकर लूटी अस्मत, शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध
- बुधनी उपचुनाव में VD शर्मा ने झोंकी ताकत: कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, शिवराज सिंह की तारीफ में बोले- उन्होंने यहां विकास की इबारत लिखी है
- Labh Pancham पर नए कारोबार और बही-खाता पूजन होगी, व्यापारियों में इस दिन का होता है विशेष महत्व…