चंडीगढ़. पंजाब सरकार अगले महीने से गेहूं/आटा और दाल की होम डिलीवरी शुरू करेगी, इससे राज्य के 30 लाख परिवारों को फायदा होगा. इसकी तैयारियां भी सरकार ने पूरी कर ली हैं. फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में स्कीम का आगाज हो सकता है. राशन कार्डों संबंधी सारा रिकार्ड जुटाया जा रहा है. इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में करीब 10 लाख राशन कार्ड को बहाल कर दिया गया था.
सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था, जल्दी ही स्कीम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी. सरकार पहले यह स्कीम इसी महीने 26 या 27 जनवरी को शुरू करने की तैयारी में थी. लेकिन, मौसम ठीक न होने के चलते सरकार की तरफ से इस प्रोग्राम को टाल दिया गया था. वहीं, अब सरकार ने दोबारा इस स्कीम को शुरू करने की तैयारी की है. स्कीम का शुभारंभ सरकार एक रैली के सहारे करने की रणनीति बना रही है. यह रैली जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट या फिरोजपुर जिले में आयोजित की जा सकती है.
अलग अलग चरणों में शुरू होगी स्कीम
स्कीम में प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम आटा या गेहूं देने की योजना है. इसके लिए प्रति महीने 72,500 टन गेहूं की जरूरत है. वहीं, इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है कि कौन से लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं. स्कीम को चरणों में शुरू किया जाएगा. हालांकि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार यह स्कीम चला चुकी है.
- ‘मेरा बेटा 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया’, अतुल सुभाष के पिता ने बेटे की मौत को लेकर खोला बड़ा राज
- प्यार के पन्ने पर मौत की स्क्रिप्टः BF-GF ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी…
- Christmas की छुट्टियों में कर रहे घूमने का प्लान ? तो इस बार जाएं Seven Sisters….
- Saurabh Chandrakar Viral Video : महादेव की कथा सुन रहा महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर, जांच एजेंसियों के दावों पर उठ रहे सवाल
- पंजाब के प्लेवे स्कूलों के लिए गाइडलाइन तय, जाने मंत्री बलजीत कौर ने क्या कहा