चंडीगढ़. पंजाब सरकार अगले महीने से गेहूं/आटा और दाल की होम डिलीवरी शुरू करेगी, इससे राज्य के 30 लाख परिवारों को फायदा होगा. इसकी तैयारियां भी सरकार ने पूरी कर ली हैं. फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में स्कीम का आगाज हो सकता है. राशन कार्डों संबंधी सारा रिकार्ड जुटाया जा रहा है. इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में करीब 10 लाख राशन कार्ड को बहाल कर दिया गया था.
सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था, जल्दी ही स्कीम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी. सरकार पहले यह स्कीम इसी महीने 26 या 27 जनवरी को शुरू करने की तैयारी में थी. लेकिन, मौसम ठीक न होने के चलते सरकार की तरफ से इस प्रोग्राम को टाल दिया गया था. वहीं, अब सरकार ने दोबारा इस स्कीम को शुरू करने की तैयारी की है. स्कीम का शुभारंभ सरकार एक रैली के सहारे करने की रणनीति बना रही है. यह रैली जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट या फिरोजपुर जिले में आयोजित की जा सकती है.
अलग अलग चरणों में शुरू होगी स्कीम
स्कीम में प्रति व्यक्ति को 5 किलोग्राम आटा या गेहूं देने की योजना है. इसके लिए प्रति महीने 72,500 टन गेहूं की जरूरत है. वहीं, इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है कि कौन से लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं. स्कीम को चरणों में शुरू किया जाएगा. हालांकि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार यह स्कीम चला चुकी है.
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत