फगवाड़ा. पंजाब सरकार फगवाड़ा में 3 और आम आदमी क्लीनिक शुरू कर रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके घरों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है.
ये 3 नए आम आदमी क्लीनिक फगवाड़ा शहर के हरगोबिंद नगर, बाबा गद्दिया और खोथड़ा रोड पर बनाए जाएंगे. इस संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
यह जानकारी देते हुए जिलाधीश कपूरथला विशेष सारंगल ने आज लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इन क्लीनिकों के शुभारंभ के संबंध में परियोजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
अतिरक्ति उपायुक्त फगवाड़ा डॉ. नयन जस्सल, पी.डब्ल्यू.डी. एस.डी.ओ. डॉ. जसप्रीत सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर इन क्लीनिकों के काम की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया गया.इस साल 15 मई से हम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना शुरू कर देंगे, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि जिले में पहले से ही 17 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं और इन तीन क्लीनिकों के साथ, आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 20 हो जाएगी.जिले में 60,000 से अधिक लोगों ने आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है.
उपायुक्त ने कहा कि लोगों के घरों के नजदीक होने के कारण ये क्लीनिक आम जनता के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं.इन आम आदमी क्लीनिकों में एक ही छत के नीचे ओ.पी.डी. सेवाएं, टीकाकरण की सुविधा, मातृ एवं शिशु सेवाएं, परिवार नियोजन की सुविधा, नि:शुल्क लैब टैस्ट, नि:शुल्क दवाएं आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही हैं.इन क्लीनिकों में मरीजों का पूरा क्लीनिकल डैटा है जिसके तहत वे पूरे पंजाब में किसी भी क्लीनिक से इलाज करा सकते हैं.
- ‘लेडी डॉन’ ने बर्थडे में तलवार से काटा केक, वीडियो देख अब पुलिस ने दिया गिफ्ट, महिला और उसके साथी की थाने में लगाई क्लास
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने साझा की अब तक की जांच रिपोर्ट, आरोपी सुरेश ने हत्या से कुछ दिन पहले बैंक खाते से निकाली थी बड़ी रकम, जल्द होगा बड़ा खुलासा
- लाखों की सिगरेट चोरी की गुत्थी सुलझी: मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पलटा दिया था ट्रक
- ‘डरेंगे तो मरेंगे का नारा धर्म विरोधी है,’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द ने महाकुंभ में लगे पोस्टर पर जताया विरोध, नया नारा देते हुए कही ये बात…
- BPSC की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उठाया ये बड़ा कदम