फगवाड़ा. पंजाब सरकार फगवाड़ा में 3 और आम आदमी क्लीनिक शुरू कर रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके घरों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है.
ये 3 नए आम आदमी क्लीनिक फगवाड़ा शहर के हरगोबिंद नगर, बाबा गद्दिया और खोथड़ा रोड पर बनाए जाएंगे. इस संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
यह जानकारी देते हुए जिलाधीश कपूरथला विशेष सारंगल ने आज लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इन क्लीनिकों के शुभारंभ के संबंध में परियोजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
अतिरक्ति उपायुक्त फगवाड़ा डॉ. नयन जस्सल, पी.डब्ल्यू.डी. एस.डी.ओ. डॉ. जसप्रीत सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर इन क्लीनिकों के काम की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया गया.इस साल 15 मई से हम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना शुरू कर देंगे, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को सुविधा होगी.
उन्होंने कहा कि जिले में पहले से ही 17 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं और इन तीन क्लीनिकों के साथ, आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 20 हो जाएगी.जिले में 60,000 से अधिक लोगों ने आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है.
उपायुक्त ने कहा कि लोगों के घरों के नजदीक होने के कारण ये क्लीनिक आम जनता के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं.इन आम आदमी क्लीनिकों में एक ही छत के नीचे ओ.पी.डी. सेवाएं, टीकाकरण की सुविधा, मातृ एवं शिशु सेवाएं, परिवार नियोजन की सुविधा, नि:शुल्क लैब टैस्ट, नि:शुल्क दवाएं आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही हैं.इन क्लीनिकों में मरीजों का पूरा क्लीनिकल डैटा है जिसके तहत वे पूरे पंजाब में किसी भी क्लीनिक से इलाज करा सकते हैं.
- Ajit Pawar: भतीजे रोहित के पैर छूने पर अजित पवार बोले- मेरी सभा हुई होती तो हार जाते चुनाव, थोड़े से बच गए, शरद पवार भी मंच में रहे मौजूद
- Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : हिंसा में शामिल 800 लोगों पर FIR, मौके से पुलिस को मिले धारदार हथियार, उपद्रवियों पर बड़े एक्शन की तैयारी
- दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले दिल्ली में बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों के हित में दिए सख्त निर्देश
- Gajar Ka Achar: ठंड में बनाएं गाजर का अचार, और रोटी, चावल के साथ लें इसका स्वाद…