चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने शुक्रवार देर रात पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया. 28 आईपीएस अधिकारियों और 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किया.

आईपीएस अधिकारियों के जारी आदेश में शशि प्रभा द्विवेदी को एडीजीपी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को नोडल अफसर पंजाब पुलिस चुनाव विंग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विभु राज को एडीजीपी लोकपाल पंजाब, राकेश अग्रवाल को आईजीपी रोपड़ रेंज, नौनिहाल सिंह को पुलिस कमिश्नर लुधियाना, डॉ. सुखचैन सिंह को पुलिस कमिश्नर जालंधर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर को डीआईजी लुधियाना रेंज, गुरप्रीत सिंह तूर को डीआईजी पटियाला रेंज नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा विक्रमजीत दुग्गल को पुलिस कमिश्नर अमृतसर, इंद्रबीर सिंह को डीआईजी तकनीकी सेवाएं पंजाब, राहुल को एसएआईजी सीआई पंजाब चंडीगढ़, सुखमिंदर सिंह मान को एआईजी एसएसओसी अमृतसर, स्वपन शर्मा को एसएसपी संगरूर, जे अलचेजियन को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर लुधियाना, धृम्मन एच निम्बले को एसएसपी मोगा, पाटिल केतन बलीराम को एआईजी क्राइम बीओआई पंजाब चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है.

अलका मीना को एआईजी एसबी 1 इंटेलिजेंस पंजाब, विवेकशील सोनी को एसएसपी रोपड़, अखिल चौधरी को एआईजी परसोनल-2 पंजाब पुलिस हेडक्वार्ट्स चंडीगढ़, अमनीत कुंडल को एसएसपी होशियारपुर, डी. सुद्रविजी को ज्वाइंट सीपी अमृतसर कमिश्नरेट, चरणजीत सिंह को एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब, भागीरथ सिंह मीणा को एसएसपी बरनाला, गुरदयाल सिंह को एसएसपी लुधियाना ग्रामीण, हरमन वीर सिंह गिल को एसएसपी एसबीएस नगर, अजय मलूजा को एसएसपी बठिंडा, अश्विनी कपूर को एसएसपी बटाला, राजपाल सिंह को एसएसपी फिरोजपुर, मनदीप सिंह सिद्धू को एआईजी एसटीएफ चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है.

इसी तरह पीपीएस अधिकारियों में हरप्रीत सिंह को एआईजी एसटीएफ पंजाब, भूपेंद्र अजीत सिंह विर्क को कमांडेंट 36 वीं बटालियन पीएपी बहादुरगढ़ पटियाला, इंद्रजीत सिंह घुम्मन को एसएसपी तरनतारन, संदीप गोयल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब, रछपाल सिंह को एआईजी एसटीएफ अमृतसर, अमरजीत सिंह बाजवा को एआईजी सीआई अमृतसर, वरिंदर सिंह बराड़ को डीसीपी इन्वेस्टिगेशन लुधियाना, नवजोत सिंह महल को कमांडेंट सातवीं बटालियन पीएपी जालंधर लगाते हुए एआईजी एसटीएफ जालंधर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

इसके अलावा कुलजीत सिंह को कमांडेंट आरटीसी पीएपी जालंधर, गौतम सिंघल को एआईजी सीआई एंड ऑपरेशन पठानकोट, सिमरतपाल सिंह को डीसीपी डिटेक्टिव एंड ऑपरेशन लुधियाना, हरकमलप्रीत सिंह खख को एआईजी सीआई जालंधर लगाते हुए एसएसपी कपूरथला का अतिरिक्त चार्ज और डॉ. बाल किशन सिंगला को एसपी इन्वेस्टिगेशन फरीदकोट नियुक्ति किय गया है.