चंडीगढ़. भगवंत मान सरकार विधानसभा का विशेष सत्र शुक्रवार को बुला सकती है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, माना जा रहा है कि स्कूल की फीस और विधायकों की एक पेंशन का मामला सदन में उठाया जा सकता है. इसके अलावा चंडीगढ़ में केंद्रीय सर्विस रूल्स का मामला भी आ सकता है. इन्ही मामलो को लेकर पंजाब विधानसभा का यह विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.

इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि सरकार अब विधायकों के आयकर भरना बंद करने का भी फैसला कर सकती है. अब तक विधायकों का आयकर पंजाब सरकार की ओर से भरा जा रहा था. माना जा रहा है विधानसभा के विशेष सत्र में इस पर भी फैसला हो सकता है.

बता दें कि पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्‍य में निजी स्‍कूलों पर इस बार फीस बढ़ाने पर रोक लगाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि स्‍कूल प्रबंधन किताबें व यूनिफार्म किसी खास दुकान से लेने के लिए भी अभिभावकों को मजबूर नहीं कर सकते हैं. इससे पहले मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व विधायकों को मिल रही हर कार्यकाल के लिए अलग – अलग पेंशन पर रोक लगाने की घोषणा की थी.

उन्‍होंने कहा कि अब पूर्व विधायकों को सभी कार्यकालों के लिए एक ही पेंशन मिलेगी. भगवंत सरकार के इस कदम की प्रदेश के साथ – साथ पूरे देश में सराहना हुई थी.

बता दें कि इससे पहले भी पिछली सरकारें विधानसभा के विशेष सत्र बुलाती रही हैं. इन विशेष सत्रों में खास मुद्दों पर चर्चा की जाती है. पिछली सरकार के दौरान ऐसा कई बार हुआ. कैप्‍टन अमरिंदर और चन्‍नी सरकारों के दौरान केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए गए थे.