कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आने के बाद देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मांग उठ रही है। पंजाब सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके लिए कई नए काम किए जा रहें हैं जिससे किसी भी आपत्तिजनक घटना को टाला जा सके।

बसों में आने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए का इंतजाम किए जा रहे हैं पंजाब सरकार ने इसके लिए भी इसके लिए नई पहल की है।

Essay-On-Women-Safety-In-Hindi

पंजाब के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी दिलराज सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब की सभी बसों व टैक्सियों में पैनिक बटन लगेंगे और जीपीएस सिस्टम लगेगा, ताकि बस या टैक्सी में कोई भी दुर्घटना हो तो उस वाहन की लोकेशन ट्रैक हो सके। इससे महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सकेगा।