चंडीगढ़. महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के डीसी यशपाल गर्ग ने बड़ा आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार रात में काम करने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैब की सुविधा दी जाए. वहीं कंपनी को यह भी कहा गया है कि कंपनी को कैब ड्राइवर का पूरा रिकार्ड रखना होगा.
डीसी ने यह भी कहा कि, शहर में चल रहे कॉल सेंटर, कॉरपोरेट हाउस, मीडिया हाउस और कई अन्य कंपनियों में रात की शिफ्ट में महिलाएं काम करती हैं, जिनको पिक एंड ड्रॉप के लिए कैब की सुविधा दी जाती है, लेकिन इन कैब ड्राइवरों पर कंपनियां नजर नहीं रखतीं.
उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि सिक्योरिटी और अनुबंधित स्टाफ की लाइसेंसी एजेंसी से ही नियुक्त की जाए. ये सुनिश्चित किया जाए कि महिला स्टाफ रात के समय कैब ड्राइवर के साथ अकेले सफर न करें. उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड या फिर पुरुष स्टाफ भी भेजा जाना चाहिए. कैब का रूट भी ऐसा बनाया जाए ताकि महिला स्टाफ को सबसे पहले पिक और सबके बाद में ड्रॉप न किया जाए.
उन्होंने कहा कि महिला स्टाफ को उनके घर के ठीक सामने ही ड्रॉप किया जाए और ऐसा रास्ता जहां पर कैब जाने की सुविधा न हो वहां पर सिक्योरिटी गार्ड या फिर कोई पुरुष कर्मचारी साथ जाकर उन्हें घर तक छोड़कर आए. उन्होंने कहा कि कैब में पिक एंड ड्रॉप के दौरान चालक द्वारा किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को न बिठाया जाए और इसमें एक जीपीएस सिस्टम भी इंस्टॉल किया जाना चाहिए ताकि इसके रूट पर नजर रखी जा सके.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक