‘हिंद दी चादर’ साहिब गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी के अवसर पर पंजाब सरकार ने 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड में विशेष झांकी प्रस्तुत की. इस झांकी के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की मानवाधिकार, समानता और स्वतंत्रता से जुड़ी शिक्षाओं को समाज के सामने रखा गया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान को नमन करती पंजाब की झांकी ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित यह झांकी गुरु साहिब जी के बलिदान और मानवता के संदेश को पूरे देश के सामने लेकर आई है, जो प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

केजरीवाल ने शहीदों के सपनों का भारत बनाने का आह्वान भी किया, जिसमें हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, जिसे उन्होंने वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब की झांकी का प्रदर्शन राज्य और सिख समुदाय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।

उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और न्याय के लिए एक अमर कुर्बानी है, जो हमें अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध मजबूती से खड़े रहने की प्रेरणा देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग तक गुरु साहिब जी के इतिहास, विचार और विरासत को पहुंचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।