चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 4 हजार 702 कर्जदारों का कर्ज माफ कर पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत दी है. इन देनदारों का 20.98 करोड़ रुपए माफ किया गया है. इसका खुलासा सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने किया.
पंजाब सरकार ने चौकीदारों का विशेष भत्ता किया दोगुना
बैकफिनको ने दी कर्ज में राहत
मंत्री धर्मसोत ने कहा कि पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिनको) ने 31 मार्च 2021 तक दिए गए ऋण में राहत दी है. उन्होंने कहा कि बैकफिन्को द्वारा राज्य के पिछड़े वर्ग और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के युवाओं को 31 मार्च 2021 तक दिए गए कर्ज में से 50-50 हजार रुपए तक की राहत दी जा रही है.
“scrub typhus and dengue” : India Identifies Its Mystery Fever
युवाओं को कर्ज में राहत
साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि अमृतसर के 222, बरनाला के 102, बठिंडा के 260, फरीदकोट 317, फतेहगढ़ साहिब के 206, फाजिल्का के 156, फिरोजपुर के 249, गुरदासपुर और पठानकोट के 267, होशियारपुर के 90, जालंधर के 125, कपूरथला के 206, लुधियाना के 347, मोगा के 101, श्री मुक्तसर साहिब के 226, मानसा के 325, एसबीएस नगर के 122, पटियाला के 538, रूपनगर के 212, एसएएस नगर के 147, संगरूर के 186 और तरन तारन के 298 नौजवानों को कर्ज में राहत दी गई है.
संगरूर पुलिस ने गैंगस्टर जसप्रीत बब्बी को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के मकसद से वर्ष 1976 में बैकफिनको की स्थापना की थी. इसके तहत सिख, मुस्लिम, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदायों के युवाओं के स्वरोजगार के लिए कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है.
गौरतलब है कि बैकफिनको पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के लिए स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध करा रही है. कभी-कभी घर में किसी अन्य कमाने वाले के न होने के कारण इन ऋणों की वसूली संभव नहीं होती है.