चंडीगढ़। पंजाब सरकार के प्रवक्ता राजकुमार वेरका ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का आरोप बेबुनियाद है. फ्लॉप रैली के कारण इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और इसलिए रैली भी रद्द की गई है. बता दें कि आज फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को रद्द कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द की गई. यहां तक कि प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए 15-20 मिनट तक पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर खड़ा रहा. वहीं सड़क मार्ग पर सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी का आज पंजाब दौरा था. वे फिरोजपुर जाने वाले थे. इधर सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि PM नरेंद्र मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- ‘अपने CM को धन्यवाद कहना कि एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया’

PM मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा- ‘अपने CM को धन्यवाद कहना कि एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया’

 

बचाव में आई पंजाब सरकार

बचाव में आई पंजाब सरकार ने भाजपा के सभी आरोपों को नकार दिया है. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने कहा कि फ्लॉप रैली के कारण यह आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम की सुरक्षा में दस हजार सुरक्षाबल तैनात थे. एसपीजी के अनुसार ही पीएम मोदी को सुरक्षा दी गई थी. हुसैनीवाला तक सड़क मार्ग से जाने का रूट नहीं था. वहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है. संभवत: वे इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं.

 

पंजाब भाजपा ने मांगा चन्नी से इस्तीफा

इधर पंजाब भाजपा ने सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े किए हैं. मोदी की सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही पर भाजपा की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफा मांगा गया है. पंजाब के पार्टी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आकर यहां की जनता को परियोजनाओं का तोहफा देना चाहते थे. इन परियोजनाओं से पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश और हरियाणा, चंडीगढ़ को लाभ होना था, लेकिन पंजाब सरकार इन परियोजनाओं को शुरू नहीं कराना चाहती थी. यही वजह रही कि प्रधानमंत्री को कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचने दिया गया.