पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग (Punjab government cabinet meeting) में शुक्रवार को 3 बड़े फैसलों पर मोहर लगाई है। इनमें सबसे पहले सड़क सुरक्षा फोर्स को मंजूरी दी गई।

पंजाब के हर जिले के बड़े पार्क में शहीद स्मारक भी बनाए जाएंगे। इसके साथ राज्य सरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाबियों की मदद के लिए सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) भी स्थापित करेगी।

Punjab cabinet

पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक सिविल सेक्रेट्रिएट में हुई। जहां सभी मंत्रियों के बीच उक्त मामलों संबंधी विचार-विमर्श किया गया और फिर इन्हें मंजूरी प्रदान की गई। पंजाब सड़क सुरक्षा फोर्स बनाने के बाद पंजाब देश का पहला अग्रणी राज्य बन गया है। क्योंकि अभी तक किसी अन्य राज्य में अलग से सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) नहीं है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में सड़कों हादसों में कमी लाने के मकसद से सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया है। इसके लिए उन्होंने लुधियाना से 129 वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई थी। इस फोर्स के कर्मचारी सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करेंगे।
Punjab cabinet