चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने शहीदों के परिवार, युद्ध में अपाहिज हुए फौजियों और वीरता पुरस्कार विजेता जवानों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। आज से सरकार इनके घर-घर जाकर उनकी समस्याओं और दुखों का निपटारा करेगी। इसकी शुरुआत कारगिल विजय ऑपरेशन में शहीद हुए जवानों के परिवारों और अपाहिज फौजियों से की गई है। डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर डायरेक्टोरेट, जीसीओ और अन्य कर्मचारियों की विशेष टीमें इस कार्य के लिए गठित की गई हैं, जिन्हें मैदान में तैनात किया गया है।
इन टीमों को समस्याओं को सुनने-समझने और संबंधित विभागों में उनके निपटारे के दौरान उनकी भूमिका की स्पष्ट जानकारी दी गई है। इन टीमों की रिपोर्ट डायरेक्टोरेट में संकलित की जाएगी, जिसे बाद में सरकार को सौंपा जाएगा।कारगिल ऑपरेशन के दौरान पंजाब के 65 फौजी शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान गंभीर रूप से घायल होकर अपाहिज हो गए। साथ ही, 28 फौजियों को उनकी शौर्यता के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सरकार ने पहले भी इन जवानों को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित किया है, लेकिन अब यह नई पहल इनके घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू की गई है।शहीदों के परिवारों और अपाहिज फौजियों की समस्याएं केवल रक्षा मामलों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पेंशन, लाभ, स्वास्थ्य सुविधा, कैंटीन सुविधा और वेलफेयर जैसे कई सरकारी मामलों में उलझी रहती हैं।

इनमें से कई कार्य सरकारी दफ्तरों, तहसीलों और कोर्ट में अटके रहते हैं, जिससे शहीदों की विधवाओं को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए टीमें हर जिले में हर तीन महीने बाद होने वाली बैठक में डीसी और एसपी के समक्ष इन्हें रखेंगी।इस पहल से शहीदों के परिवारों और अपाहिज फौजियों को भटकना नहीं पड़ेगा, और उनकी समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित होगा।
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई