पंजाब सरकार द्वारा नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत दूसरे चरण के लाइट एंड साउंड शो 8 नवंबर को गुरदासपुर, फरीदकोट, फाजिल्का और होशियारपुर जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में पंजाब के विभिन्न कैबिनेट मंत्री, विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर संगत के साथ शामिल होंगे।
सौंद ने बताया कि गुरदासपुर जिले का शो आईटीआई बटाला में आयोजित होगा, जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक हाज़िर रहेंगे। वहीं, फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में होने वाले शो में विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां शामिल होंगे।
इसी तरह, फाजिल्का के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित लाइट एंड साउंड शो में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर शामिल होंगी। होशियारपुर के मल्टीपरपज़ आउटडोर स्टेडियम, लाजवंती में आयोजित शो में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी, स्थानीय निकाय एवं संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, तथा सांसद डॉ. राजकुमार छब्बेवाल हाज़री देंगे।

उन्होंने आगे बताया कि इन लाइट एंड साउंड शो में आधुनिक लेज़र लाइट्स और 3डी प्रोजेक्शन के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के पूरे जीवन, दर्शन और धर्म रक्षा के लिए दी गई उनकी महान कुर्बानी को प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि वर्तमान पीढ़ी को गुरु साहिब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा सके। सौंद ने आगे बताया कि इससे पहले 4 नवंबर को पटियाला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट में आयोजित शो अत्यंत सफल रहे।
संगत ने सरकार के इस प्रयास की भरपूर सराहना की है। उन्होंने 8 नवंबर को होने वाले शो में भी संगतों से परिवार सहित शामिल होने की अपील की। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा ये लाइट एंड साउंड शो अगले चरण में 11, 14, 17 और 20 नवंबर को राज्य के अन्य शेष जिलों में आयोजित किए जाएंगे।
- शराबबंदी पर दोहरी कार्रवाई के आरोप से गरमाई बिहार की राजनीति, संतोष सुमन का बड़ा बयान
- ‘हमने अपनी धरती को बांग्लादेश के खिलाफ…’, यूनुस सरकार ने शेख हसीना पर लगाया भारत में रहकर कार्यकर्ताओं को भड़काने का आरोप, भारत ने दिया जवाब
- PRSI 47th Annual National Conference : सुशासन की सफलता प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील संचार पर निर्भर करती है- बंशीधर तिवारी
- विधानसभा शीतकालीन सत्र : छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 पर विस्तृत चर्चा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के दीर्घकालिक विकास विज़न का रखा स्पष्ट रोडमैप
- Rajasthan News: सेशन न्यायाधीश के आदेश को बताया क्षेत्राधिकार से परे, हाईकोर्ट ने जताई आपत्ति, चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाने के निर्देश


