अमृतसर. पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सस्ती रेत-बजरी उपलब्ध कराने के लिए 100 खनन साइटों की नीलामी की योजना बना रही है। इससे पहले पंजाब माइनर मिनरल्स पॉलिसी 2023 लागू कर 74 साइटों की नीलामी की जा चुकी है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में पोटाश के भंडार मिले हैं। यह जानकारी राजस्थान से सटे जिलों में सामने आई है और इसे केंद्र सरकार के साथ साझा किया गया है।
पोटाश भारत में उपलब्ध नहीं है और इसे विदेशों से आयात किया जाता है। जल्द ही साइटों का निरीक्षण किया जाएगा और दिल्ली में बैठक होगी। यदि रिपोर्ट सही साबित होती है, तो यह पंजाब के लिए आर्थिक दृष्टि से बड़े बदलाव ला सकती है। इसके अलावा, मालवा नहर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।
मालवा नहर: पहली बार पठानकोट में नहर के पानी से सिंचाई
मालवा नहर बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिलों के लिए बनाई जा रही है। यह नहर 150 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत 2300 करोड़ रुपये है। इससे लगभग दो लाख एकड़ जमीन की सिंचाई होगी। पठानकोट में पहली बार तीन नहरों का निर्माण हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का पानी उपलब्ध होगा। साथ ही जल संसाधनों की मरम्मत और री-लाइनिंग के लिए 2100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं।
पोटाश का उपयोग और महत्व
पोटाश का उपयोग मुख्य रूप से खेती में किया जाता है। इसके अलावा, यह रसायन, पेट्रोकेमिकल, कांच और अन्य सामग्रियों के निर्माण में भी काम आता है। यह काफी महंगा होता है। कनाडा, रूस और चीन इसके सबसे बड़े उत्पादक हैं। भारत अपनी 99% पोटाश की जरूरत आयात के जरिए पूरी करता है। देश में राजस्थान, सोनभद्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पोटाश के भंडार पाए जाते हैं।

मोहाली बनेगा खेलों का हब
पंजाब सरकार मोहाली को खेलों का हब बनाने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सेक्टर 78 के मल्टीपर्पज स्टेडियम में 9.19 करोड़ रुपये की लागत से आठ लेन वाला 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। सेक्टर 63 के सीनियर बलबीर सिंह इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में 3.13 करोड़ रुपये की लागत से नए ग्लोबल स्टैंडर्ड एस्ट्रोटर्फ की जगह बनाई जाएगी।
इसके अलावा, सेक्टर 63 और 78 के स्टेडियमों के इंडोर हॉल्स में पीयू फ्लोरिंग बिछाई जाएगी। वहीं, खरड़ और डेराबस्सी की ईएसआई डिस्पेंसरियों को क्रमशः 30 और 100 बेड के अस्पतालों में अपग्रेड करने की भी घोषणा की गई है।
- UP WEATHER TODAY : दिन में धूप, रात में ठंड, यूपी में खुशनुमा हुआ मौसम, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन उज्जैन और सतना दौरे पर, दिवाली पर किसानों को बड़ी राहत, विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-इंग्लैंड का इंदौर में होगा मैच, भोपाल में दीपोत्सव मेला
- 19 अक्टूबर का इतिहास : भारतीय सेना में मिग-21 हुआ था शामिल…. इंग्लैंड ने स्पेन के खिलाफ युद्ध का किया था ऐलान…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- National Morning News Brief: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 3 क्रिकेटरों समेत 14 लोगों की मौत; डोनाल्ड ट्रंप फिर बोले-अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत; मुनीर ने भारत को फिर दी परमाणु हथियारों की गीदड़भभकी; दिवाली पर सोने में लगी आग