अमृतसर. पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सस्ती रेत-बजरी उपलब्ध कराने के लिए 100 खनन साइटों की नीलामी की योजना बना रही है। इससे पहले पंजाब माइनर मिनरल्स पॉलिसी 2023 लागू कर 74 साइटों की नीलामी की जा चुकी है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में पोटाश के भंडार मिले हैं। यह जानकारी राजस्थान से सटे जिलों में सामने आई है और इसे केंद्र सरकार के साथ साझा किया गया है।
पोटाश भारत में उपलब्ध नहीं है और इसे विदेशों से आयात किया जाता है। जल्द ही साइटों का निरीक्षण किया जाएगा और दिल्ली में बैठक होगी। यदि रिपोर्ट सही साबित होती है, तो यह पंजाब के लिए आर्थिक दृष्टि से बड़े बदलाव ला सकती है। इसके अलावा, मालवा नहर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।
मालवा नहर: पहली बार पठानकोट में नहर के पानी से सिंचाई
मालवा नहर बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिलों के लिए बनाई जा रही है। यह नहर 150 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत 2300 करोड़ रुपये है। इससे लगभग दो लाख एकड़ जमीन की सिंचाई होगी। पठानकोट में पहली बार तीन नहरों का निर्माण हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का पानी उपलब्ध होगा। साथ ही जल संसाधनों की मरम्मत और री-लाइनिंग के लिए 2100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए जा चुके हैं।
पोटाश का उपयोग और महत्व
पोटाश का उपयोग मुख्य रूप से खेती में किया जाता है। इसके अलावा, यह रसायन, पेट्रोकेमिकल, कांच और अन्य सामग्रियों के निर्माण में भी काम आता है। यह काफी महंगा होता है। कनाडा, रूस और चीन इसके सबसे बड़े उत्पादक हैं। भारत अपनी 99% पोटाश की जरूरत आयात के जरिए पूरी करता है। देश में राजस्थान, सोनभद्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पोटाश के भंडार पाए जाते हैं।

मोहाली बनेगा खेलों का हब
पंजाब सरकार मोहाली को खेलों का हब बनाने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सेक्टर 78 के मल्टीपर्पज स्टेडियम में 9.19 करोड़ रुपये की लागत से आठ लेन वाला 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। सेक्टर 63 के सीनियर बलबीर सिंह इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में 3.13 करोड़ रुपये की लागत से नए ग्लोबल स्टैंडर्ड एस्ट्रोटर्फ की जगह बनाई जाएगी।
इसके अलावा, सेक्टर 63 और 78 के स्टेडियमों के इंडोर हॉल्स में पीयू फ्लोरिंग बिछाई जाएगी। वहीं, खरड़ और डेराबस्सी की ईएसआई डिस्पेंसरियों को क्रमशः 30 और 100 बेड के अस्पतालों में अपग्रेड करने की भी घोषणा की गई है।
- मंत्री जी ये क्या कर दिया ? तुलसी सिलावट का बड़ा कबूलनामा! कहा- चेतकपुरी सड़क जल्दबाजी में बनाने को लेकर मैंने बनाया दबाब, वे लोग…
- मातम में बदली शादी की खुशियां : बारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क हादसे में मौत
- 48 घंटे बाद बहाल हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन, 16 मशीनें और 300 से ज्यादा कर्मचारी काम पर जुटे रहे
- सीएम योगी से जापानी राजदूत ने की मुलाकात : 4 प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ेगी यूपी-जापान की साझेदारी
- CG CRIME : युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार, सुसाइड नोट में पैसों के लेन-देन का था जिक्र