संगरूर. बाढ़ ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। वहीं, पंजाब के कई जिलों में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।
बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
‘पंजाब खुद बाढ़ के नुकसान की भरपाई करेगा’
सीएम ने कहा कि वह केंद्र से भीख नहीं मांगें, केंद्र नहीं भी फंड देगा तो भी पंजाब सरकार खुद आपदा की भरपाई करेगी। केंद्र ने दस जुलाई को 218 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह बाढ़ से प्रभावित हुए सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं व एक-एक ईंच की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पंजाब सरकार इस कुदरती आपदा के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।
क्या बोले सीएम मान?
मान ने कहा कि सरकार ने समय से पहले ही नहरों की सफाई व किनारों को मजबूत करवा चुकी थी, जिसकी बदौलत भारी क्षति होने से बचाव रहा है। हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल पानी में अपना हिस्सा मांगने में जुटे रहते हैं, अब यह राज्य अपना हिस्सा रोक लें। लेकिन अब पंजाब को डुबने के लिए छोड़ दिया है।
- Share Market Update: शेयर मार्केट आज फिर पड़ा लाल, सेंसेक्स और निफ्टी के गिरे स्टॉक, जानिए बाजार का हाल ?
- MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में दरार मामलाः निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने क्रैक को एक्सपेंशन जॉइंट का गैप बताया, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
- Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल के साथ कुछ भी ठीक नहीं! अब लगा ये बड़ा झटका
- ढाबे पर दो नाबालिग बच्चों का मिला शव: बंद कमरे में लाश मिलने से फैली सनसनी, इसी ढाबे में काम करते थे दोनों
- महाराष्ट्र की राजनीति को हिला देने वाली खबर… CM फडणवीस के मंत्री धनंजय मुंडे पर प्रमोद महाजन की भाभी का सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ‘सीएम ने मुझे…’