संगरूर. बाढ़ ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। वहीं, पंजाब के कई जिलों में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।

बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।

Punjab government will itself compensate for the disaster: CM Mann

‘पंजाब खुद बाढ़ के नुकसान की भरपाई करेगा’


सीएम ने कहा कि वह केंद्र से भीख नहीं मांगें, केंद्र नहीं भी फंड देगा तो भी पंजाब सरकार खुद आपदा की भरपाई करेगी। केंद्र ने दस जुलाई को 218 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह बाढ़ से प्रभावित हुए सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं व एक-एक ईंच की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पंजाब सरकार इस कुदरती आपदा के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।

क्या बोले सीएम मान?


मान ने कहा कि सरकार ने समय से पहले ही नहरों की सफाई व किनारों को मजबूत करवा चुकी थी, जिसकी बदौलत भारी क्षति होने से बचाव रहा है। हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल पानी में अपना हिस्सा मांगने में जुटे रहते हैं, अब यह राज्य अपना हिस्सा रोक लें। लेकिन अब पंजाब को डुबने के लिए छोड़ दिया है।

Punjab government will itself compensate for the disaster: CM Mann