राज्य में पंजाब सरकार द्वारा स्टेट टीचर अवार्ड (Punjab State Teacher Award) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए पंजाब भर के स्कूलों से लगभग 291 अध्यापकों ने अप्लाई किया है।
दरअसल आने वाले 5 सितंबर को टीचर्स डे पर स्टेट अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें पंजाब भर के स्कूलों के टीचरों को सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बेहतर सेवाएं देने वाले शिक्षकों को 5 सितंबर को टीचर्स डे पर स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। विभाग ने अवार्ड के लिए नामिनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान सभी जिलों के शार्टलिस्ट अध्यापकों को स्टेट अवार्ड के लिए राज्य स्तरीय कमेटी के सामने अपनी प्रेजेंटेशन भी देनी होगी। उसके बाद ही उन्हें चुना जाएगा।
प्रैंजेंडेटेशन काफ्रैंस सुबह 10 बजे शुरू होगी। प्रैजंटेशन करवाने संबंधी वैब लिंक को पैजैंटेसेशन से पहले भेज दिया जाएगा।प्रैजेंटेशेन विडियो कांफ्रैसिंग जूम एप के माध्यम से जिला स्तर पर बने एम.आई.एस. सैंटर पर करवाई जाएगी। यह प्रेजेटेंशन करवाने के लिए एम.आई.एस. विंग के कोआर्डीनेटर की सहायता लेते हुए उम्मीदवारों को तकनीकी सहूलियतें भी प्रदान की जाएंगी। एक समय के अंदर केवल एक ही उम्मीदवार प्रेजेंटेशन देगा। उम्मीदवार को प्रेजेटेंशन के लिए कुल 7 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें सवाल जवाब भी शामिल होंगे।
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन