चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज आपातकालीन बैठक बुलाई. कैबिनेट की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने बड़े एलान किए.

जिन्हें जिम्मेदारी दी गई, उन्हें पंजाब की समझ नहीं, स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण : मनीष तिवारी

 

बिजली बिल माफ करने से 53 लाख उपभोक्ताओं को होगा फायदा

मीडिया से रू-ब-रू होकर सीएम चन्नी ने कहा कि वे पंजाब के लोगों के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने काम किया. उन्होंने कहा कि कई लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए, जिसके कारण लोगों को दिक्कत हो रही है.

 

2KW तक बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे- चन्नी

 

चन्नी ने कहा कि 2KW तक बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे राज्य के 53 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा, क्योंकि इनमें से कई ऐसे हैं, जो बिजली बिल नहीं भर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट का बकाया बिल पंजाब सरकार भरेगी, इससे लाखों लोगों को फायदा होगा. जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें दोबारा बहाल किया जाएगा. इससे 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ सरकार पर पड़ेगा. अगस्त महीने तक का बिजली बिल सरकार भरेगी.

 

India Extends Ban on Scheduled International Flights till October 31st

 

कनेक्शन बहाली की फीस भी राज्य सरकार देगी- चन्नी

 

सीएम चन्नी ने कहा कि कनेक्शन बहाली की फीस भी राज्य सरकार ही देगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली की दर सस्ती करने की कोशिश की जा रही है.

 

रेत माफिया का खात्मा करने के लिए जल्द बनेगी नीति

 

इसके अलावा सीएम ने कहा कि रेत माफिया का जल्द खात्मा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए नई नीति बनाई जाएगी.