चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने बाढ़ के हालात को देखते हुए किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, कृषि विभाग ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

इसके अनुसार किसान पंजाब के किसी भी जिले के किसान हेल्पलाइन नंबर 7710665725 पर सुबह 8 से रात 9.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि कृषि विभाग ने किसानों को धान की पनीरी उपलब्‍ध कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्‍थापना की है।

सरदूलगढ़ जिले के गांव फूस मंडी के पास पानी के तेज बहाव के कारण घग्गर नदी के किनारे लगभग 50 फीट की दरार पैदा हो गई। इस दरार के कारण फूस मंडी, साधुवाला और सरदूलगढ़ शहर सबसे अधिक प्रभावित होंगे। इसको लेकर लोगों में दहशत पाई जा रही है। इस बांध को लेकर आसपास के लोग और हलका सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह बनांवाली, डिप्टी कमिश्नर मानसा ऋषिपाल सिंह, एस. डी.एम. इस बांध को पूरा करने के लिए सरदूलगढ़ अमरिन्दर सिंह मल्ही, एस.एच.ओ. बिक्रमजीत सिंह काफी संघर्ष कर रहे है और उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की है कि वे इस पानी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।