अमृतसर. पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज (13 मार्च) होने जा रही है, जिसमें बजट की तारीखों पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा, पटवारियों का काम उनके समकक्ष अन्य कर्मचारियों से डेपुटेशन पर करवाने का निर्णय भी लिया जा सकता है, जिसके लिए कैबिनेट में नियम बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही, इस बैठक में कुछ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार 18 मार्च को लुधियाना में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद बजट सत्र आयोजित करने की तैयारी कर रही है। यह सत्र 21 से 28 मार्च तक हो सकता है, और 24 मार्च को बजट पेश करने की योजना बनाई जा रही है।

हालांकि, अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। यदि बजट सत्र 21 मार्च से शुरू होता है, तो यह केवल 6 दिन का होगा। 22 और 23 मार्च को अवकाश होने के कारण, राज्यपाल के भाषण पर चर्चा केवल 21 मार्च को ही होगी।
- Diwali 2025: शहर में नजर आएंगे सांवलिया सेठ व बांके बिहारीजी मंदिर
- धामी कैबिनेट बैठक : अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 के संशोधन को मंजूरी, 50 फीसदी कोटे को दिखाई गई हरी झंडी
- Collector-DFO Conference : सीएम ने कहा – एक पेड़ मां के नाम अभियान में दो सालों में 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए, गज संकेत एलीफेंट एप से होगी हाथियों की ट्रैकिंग
- बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं! चिराग पासवान को अधिक सीटें मिलने पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना….
- हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुक्तिधामों की स्थिति पर जताई सख्ती, मुख्य सचिव को हलफनामा पेश करने के दिए निर्देश….