अमृतसर. पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज (13 मार्च) होने जा रही है, जिसमें बजट की तारीखों पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा, पटवारियों का काम उनके समकक्ष अन्य कर्मचारियों से डेपुटेशन पर करवाने का निर्णय भी लिया जा सकता है, जिसके लिए कैबिनेट में नियम बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही, इस बैठक में कुछ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार 18 मार्च को लुधियाना में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद बजट सत्र आयोजित करने की तैयारी कर रही है। यह सत्र 21 से 28 मार्च तक हो सकता है, और 24 मार्च को बजट पेश करने की योजना बनाई जा रही है।

हालांकि, अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। यदि बजट सत्र 21 मार्च से शुरू होता है, तो यह केवल 6 दिन का होगा। 22 और 23 मार्च को अवकाश होने के कारण, राज्यपाल के भाषण पर चर्चा केवल 21 मार्च को ही होगी।
- 100 दिनों तक चुप्पी साधने वाले बयान पर चिराग ने तेजस्वी को दी यह सलाह, कांग्रेस विधायकों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
- आधी रात घर की बंजी घंटी, बेटा समझकर मां ने खोला दरवाजा, अकेला देख दोस्त की बिगड़ी नियत, कुंडी लगाकर पूरी रात…
- राजधानी में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी उठाईगिरी, व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये पार, वारदात CCTV में कैद
- बिहार की परीक्षा नीति से 200 निजी ऑनलाइन सेंटरों का अस्तित्व खतरे में, संघ ने मुख्यमंत्री से समान अवसर की अपील
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग : नहर किनारे खेलते समय गड्ढे में गिरा बच्चा, ढाई साल के मासूम की मौत


