चंडीगढ़. मान सरकार ने अब बच्चों को केले की जगह मौसमी फल देने का फैसला लिया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है.
निर्णय में बदलाव करते हुए राज्य ‘सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग से मिड-डे मील में केवल केला उपलब्ध कराने के बजाय मौसमी फल शामिल करने को कहा है. जिन फलों को मिड-डे मील में शामिल किया गया है. उनमें अमरुद, आम, बेर, किन्नू शामिल हैं. शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही इन आदेशों को लागू कर दिया जाएगा.
विभाग के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र में फलों की उपलब्धता के आधार पर आदेश जारी किए जाएंगे और इसमें कुछ और बदलाव भी किए जा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए थे. सरकार ने स्कूलों को जनवरी से मार्च 2024 तक प्रत्येक छात्र को सप्ताह में एक दिन दोपहर के भोजन के साथ केला उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. प्रति छात्र प्रति केला 5 रुपए की दर से धनराशि अलग से स्कूलों को उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया था. इसके अलावा भी मिड-डे मील के मैन्यू में कुछ बदलाव किया गया था.
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख