लुधियाना. पंजाब सरकार द्वारा 10 साल से पुराने मुलाजिमों को रेगुलर करने का जो फैसला किया गया है, उसका फायदा नगर निगम में काम कर रहे 900 से ज्यादा मुलाजिमों को होगा। इनमें डी सी रेट पर काम कर रहे सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन, माली – बेलदार, ड्राइवर, सेवादार शामिल हैं।
इस संबंधी रिपोर्ट बनाकर नगर निगम द्वारा सरकार को भेज दी गई है, जिस पर लोकल बॉडी विभाग की मंजूरी मिलने के बाद इन मुलाजिमों को रेगुलर करने संबंधी कार्रवाई होगी। जानकारी के मुताबिक इन मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया मुख्यमंत्री भगवत मान के हाथों से शुरू की जा सकती है।
सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन को ओवरएज की शर्त से मिलेगा छुटकारा
सरकार द्वारा दो साल पहले सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन को रेगुलर करने संबंधी जो पॉलिसी जारी की गई थी, उसमें ओवरएज की शर्त लगी होने की वजह से कई मुलाजिम अब तक पक्के नहीं हुए हैं। अब 10 साल से पुराने मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए जो पॉलिसी जारी की गई है, उसमें ओवरएज की शर्त हटा दी गई है जिसके चलते सफाई कर्मियों, सीवरेजमेन को रेगुलर करने का रास्ता साफ हो गया है
ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मिलेगी मंजूरी
10 साल से पुराने मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के जरिए मंजूरी मिलेगी जिसके तहत नगर निगम द्वारा आवेदन भी ऑनलाइन जमा किए गए हैं, उसके साथ मुलाजिमों के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट व सैलरी स्टेटमैंट संबंधी रिपोर्ट को अपलोड किया गया है, जिसके आधार पर मुलाजिमों को रेगुलर करने का फैसला किया गया है।
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा कानून बनाने पर दिया जोर
- Indore News: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी आग की लपटें, चपेट में आया गोदाम
- मुनि श्री सुधाकर जी महाराज ने मानसिक तनाव को बताया युग की जटिल समस्या, तनाव प्रबंधन के बताए ये 5 सूत्र
- गैंगस्टर ने लिखी होमगार्ड बनने की स्क्रिप्ट: कानून की आंखों में धूल झोंककर 35 साल से कर रहा था नौकरी, जानिए कैसे खुली काली करतूत की पोल
- IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को आई हिटमैन की यादर रोहित शर्मा के लिए शेयर किया ये VIDEO